scorecardresearch
 

नोकिया जल्द पेश करेगी लूमिया 530 डुअल सिम हैंडसेट

नोकिया इंडिया ने अपनी वेबसाइट में एक नया हैंडसेट लुमिया 530 डुअल सिम हैंडसेट पेश करने के बारे में जानकारी दी है. साइट पर लूमिया 530 डुअल सिम हैंडसेट कमिंग सून की सूचना दी गई है. संभवतः यह हैंडसेट इसी महीने आएगा.

Advertisement
X

नोकिया इंडिया ने अपनी वेबसाइट में एक नया हैंडसेट लूमिया 530 डुअल सिम हैंडसेट पेश करने के बारे में जानकारी दी है. साइट पर लूमिया 530 डुअल सिम हैंडसेट कमिंग सून की सूचना दी गई है. संभवतः यह हैंडसेट इसी महीने आएगा.

Advertisement

लूमिया सीरीज के अन्य फोन की तरह यह भी विंडोज 8.1 से चलता है. इसका रैम 512 एमबी का है जबकि इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसकी बैटरी के बारे में कहा जा रहा है कि यह 10 घंटे का टॉक टाइम देगी. इसकी कीमत के बारे में कोई सूचना नहीं है लेकिन यह 10,000 रुपये के नीचे ही है.

चार रंगों में मिलेगा
1.
यह हैंडेसेट 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रॉसेसर से लैस है और चार रंगों में उपलब्ध होगा.
2. इसकी एलसीडी स्‍क्रीन 4 इंच की होगी और रिजॉल्यूशन 854 x 480 पिक्सल का होगा.
3. यह डुअल सिम फोन दो माइक्रो सिम कार्ड ले सकेगा.
4. इसमें वे तमाम फीचर होंगे जो लुमिया सीरीज के अन्य हैंडसेट में होते हैं मसलन 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस वगैरह.
5. इस फोन का कैमरा साधारण है और महज 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस है.

Advertisement
Advertisement