माइक्रोसॉफ्ट के हाथों Lumia सौंपने के बाद स्मार्टफोन बाजार से बाहर हो गई NOKIA एक बार फिर वापसी की तैयारी में है. Re/code की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 2016 में कुछ दमदार स्मार्टफोन के साथ बाजार में वापसी कर सकती है.
खबरों के मुताबिक, भारत समेत दुनियाभर के मोबाइल फोन बाजार में किसी समय राज करने वाली NOKIA गुपचुप ढंग से रीलॉन्चिंग की तैयारी में है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 10,000 से अधिक पेंटेंट्स हैं. कंपनी ने हाल ही चीन के बाजार में N1 एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च किया था. समझा जा रहा है कि कंपनी फोन बाजार के लिए भी कुछ ऐसी ही तैयारी कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फोन का डिजाइन तैयार करेगी, जबकि इसके मैनुफैक्चरिंग और मार्केटिंग की जिम्मेदारी किसी दूसरी कंपनी को दी जाएगी. नोकिया ने हाल ही नेटवर्किंग इक्यूपमेंट बनाने वाली कंपनी अल्काटेल-लुसेंट का अधिग्रहण भी किया है.