scorecardresearch
 

900 रुपये सस्‍ता हुआ नोकिया X, जानिए इस फोन की खूबियां

फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने अपने नए हैंडसेट नोकिया X की कीमत में भारी कटौती कर दी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया था. उस समय उसकी कीमत रखी गई थी 8,599 रुपए. अब कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर 7,729 रुपए कर दी है.

Advertisement
X
नोकिया X एंड्रॉयड फोन
नोकिया X एंड्रॉयड फोन

फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने अपने नए हैंडसेट नोकिया X की कीमत में करीब 900 रुपये की कटौती की है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया था. उस समय उसकी कीमत रखी गई थी 8,599 रुपए. अब कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर 7,729 रुपए कर दी है.

Advertisement

नोकिया X नोकिया का पहला ऐंड्रॉयड फोन है. इसका टच स्क्रीन 4 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है. यह 1 जीएचजेड डुअल-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन S4 प्रॉसेसर से लैस है. यह नोकिया X सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म से चलता है जो ऐंड्रॉयड 4.1 जेली बीन पर आधारित है.

यह एक डुअल सिम फोन है और इसके रियर में 3 मेगापिक्सल कैमरा है. इसके अलावा इसमें 3.5 ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी एक्सपैंशन स्लॉट. 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 3.0, जीपीएस वगैरह सभी हैं. इसे खरीदने वालों को एयरटेल तीन महीने तक फ्री इंटरनेट उपलब्ध कराएगा. कंपनी अगले महीने ही नोकिया X+ और XL पेश करेगी.

Advertisement
Advertisement