नोकिया के नए स्मार्टफोन X2DS (RM-1013) के फीचर्स लीक हो गए है. एंटुटु बेंचमार्क में इसके बारे में कई सूचनाएं मिली हैं. यह फोन सिंगल और डुअल सिम दोनों में उपलब्ध होगा, यानी ग्राहक चाहे तो सिंगल सिम फोन खरीद सकता है या फिर डुअल सिम. जाहिर है इससे सिंगल सिम खरीदने वाले को कम दाम देना होगा.
यह हैंडसेट 1.2Ghz एमएसएम 8210 क्वॉलकॉम स्नैपड्रागन 200 डुअळ कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसका स्क्रीन 4.3 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल होगा. इसका डिजाइन x सीरीज के पिछले फोन जैसा ही है लेकिन इसमें खास इस्तेमाल के लिए खास होम बटन होंगे.
X2 नोकिया X प्लेटफॉर्म (ऐंड्रॉयड 4.3 जेली बीन) पर चलेगा. इसका रैम 1जीबी का होगा. इसकी स्टोरेज क्षमता 4 GB की होगी. इसके साथ ही इसमें 32 GB के एक्सटर्नल कार्ड की व्यवस्था होगी.
इस मोबाइल में दो कैमरे होंगे जिसमें से रियर कैमरा 5MP का होगा और फ्रंट VGA. इसके अलावा इन कैमरों के बारे में और कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई.
इस मोबाइल फोन में कई और फीचर हैं जैसे 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 और जीपीएस. यह मोबाइल फोन अगस्त-सितंबर महीने में लॉन्च होगा. इसके होम बटन में माइक्रोसॉफ्ट का नाम लिखा होगा.