scorecardresearch
 

नोकिया ने लॉन्च किया बड़े स्क्रीन वाला X2 नेक्स्ट जेनरेसन एंड्रॉयड फोन

नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन X2 मंगलवार को लॉन्च कर दिया. पिछले हफ्ते कंपनी इसके विज्ञापन कर रही थी. छह महीने पहले कंपनी ने नोकिया X हैंडसेट पेश करने की घोषणा की थी. अब उसने X2 लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
X
4.3 इंच की है नोकिया X2 की स्क्रीन
4.3 इंच की है नोकिया X2 की स्क्रीन

नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन X2 मंगलवार को लॉन्च कर दिया. पिछले हफ्ते कंपनी इसके विज्ञापन कर रही थी. छह महीने पहले कंपनी ने नोकिया X हैंडसेट पेश करने की घोषणा की थी. अब उसने X2 लॉन्च कर दिया है. यह एक डुअल सिम फोन है जिसकी कीमत 99 यूरो (टैक्स और सब्सिडी से पहले) यानी लगभग 8097 रुपये रखी गई है.

Advertisement

यह नेक्स्ट जेनरेसन एंड्रॉयड फोन है और इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को नए सिरे से तैयार किया गया है. इसकी स्क्रीन 4.3 इंच की है. यह 1.2 जीएचजेड डुअल कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रॉसेसर से चलता है. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है.

इस फोन में स्क्रीन के ठीक नीचे एक बटन है जिससे नेविगेशन हो सकता है. पहले X सीरीज के फोन में यह बटन पीछे होता था. अब इसके आगे होने से यूजर को आसानी होगी.

इसका रियर कैमरा 5एमपी का है और इसकी बैटरी 1800 एमएएच की है. माइक्रोसॉफ्ट के एप्स जैसे स्काइप, आउटलुक डॉट कॉम और वनड्राइव 15 जीबी स्टोरेज भी मौजूद है. जबकि नोकिया स्टोर्स से बिंग सर्च एप्प, यामेर और एक्सबॉक्स गेम्स, स्नैपअटैक, वर्डामेंट, किनेक्टिमल्स हैं. वननोट भी पहली बार इसमें जोड़ा गया है, इससे लोगों को क्लाउट सर्विस का एक नया अनुभव मिलेगा.

Advertisement

इसमें लाइन, वीचैट, पाथ, फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर भी मौजूद है. इसमें मैप और मिक्सरेडियो प्रीलोडेड हैं और इसे आप ऑफलाइन भी चला सकते हैं.

इस फोन का डिजाइन अपने पूर्ववर्तियों जैसा ही है. लेकिन इसे ऊपर से थोड़ा पतला कर दिया गया है. यह लुमिया की तरह कई रंगों में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement