scorecardresearch
 

5 दिनों में बिक गए नोकिया XL 4G के पौने 6 लाख हैंडसेट

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी जेडीकॉम ने पांच दिनों के प्रमोशन सेल में स्मार्टफोन बेचने का एक नया कीर्तिमान कर दिखाया है.

Advertisement
X
नोकिया XL 4G
नोकिया XL 4G

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी जेडीकॉम ने पांच दिनों के प्रमोशन सेल में स्मार्टफोन बेचने का एक नया कीर्तिमान कर दिखाया है. उसने टेनसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड के मोबाइल QQ के साथ मिलकर यह कारनामा किया. टेनसेंट चीन की सबसे बड़ी मोबाइल गेमिंग और सोशल मीडिया कंपनी है.

Advertisement

इन दोनों ने मिलकर नोकिया XL 4G की ऑनलाइन बिक्री 8 अगस्त को शुरू की थी. इसके लिए उन्होंने मोबाइल QQ ऐप्प का सहारा लिया. पहले दिन 210,000 लोगों ने इस स्मार्टफोन की बुकिंग की. 12 अगस्त तक कुल 574,000 हैंडसेट बिक गए.

नोकिया XL ऐंड्रॉयड आधारित डबल सिम फुल एचडी स्मार्टफोन है.

जेडीडॉटकॉम चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा को टक्कर देने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement