नोकिया ने अपने नए ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया XL की कीमत घोषित कर दी है. यह नया डुअल सिम फोन नोकिया स्टोर्स में उपलब्ध है. मार्च में कंपनी ने घोषणा की थी कि यह हैंडसेट जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा.
बार्सिलोना के वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित यह स्मार्टफोन 5 इंच स्क्रीन वाला है और इसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है. इस फोन में 1जीएचजेड डुअल कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन S4 प्ले प्रॉसेसर है. यह नोकिया X सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म से चलता है जो ऐंड्रॉयड 4.2 (जेली बीन) पर आधारित है.
इस मोबाइल में 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश है. इसके फ्रटं में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. इस फोन को बनाने के लिए नोकिया ने कई कंपनियों से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर खरीदे हैं. इसकी कीमत 11,489 रुपये है.
इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो के अलावा वाई-फाई, ब्लू टूथ, 3जी, जीपीएस वगैरह काफी कुछ है. इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट भी है. इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है. यह छह रंगों में उपलब्ध है.