scorecardresearch
 

नोकिया का XL ड्यूल सिम भारत में लॉन्‍च, कीमत 11489 रुपये

नोकिया XL ड्यूल सिम 11489 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हो गया है. नोकिया की X सीरीज का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड पर चलता है.

Advertisement
X
नोकिया XL
नोकिया XL

नोकिया XL ड्यूल सिम 11,489 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हो गया है. नोकिया की X सीरीज का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड पर चलता है.

Advertisement

नोकिया XL में 800x480 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. इसमें 2000mAh बैटरी, एक गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर क्वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर और 768 एमबी रैम है. इसमें 2 एमपी फ्रंट कैमरा और 5एमपी रीयर कैमरा है.

इसके अलावा इसमें 4जीबी का ईएमएमसी (ऑनबोर्ड मेमोरी) है और 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है. नोकिया ने इसमे एक फीचर 'फास्‍टलेन' दिया है, जो कि यूजर फास्‍टलेन फीड में उनके सोशल नेटवर्किंग साइट के अपडेट देगा. इसके साथ ही इस सेट में फेसबुक, लाइन, पिकसार्ट, प्‍लांट्स वर्सेज जोम्‍बीज 2, रीयल फुटबॉल 2014, स्‍काइप, स्‍पॉटिफाई, स्विफ्ट की, ट्विटर, वाइबर, वाइन और वी चैट जैसे एप्‍प भी मिलेंगे.

इस सेट को खरीदने वालों को ऑफर के तहत 500 एमबी फ्री डाटा इस्‍तेमाल करने को मिलेगा, जिससे नोकिया स्‍टोर से अलग-अलग एप डाउनलोड किए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement