वनप्लस को स्मार्टफोन ब्रांड बनाने वाले Carl Pei अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रहे हैं. हालांकि, यह स्मार्टफोन वनप्लस ब्रांडिंग के तहत नहीं बल्कि Nothing ब्रांड के साथ आएगा. अक्टूबर 2020 में बनी Nothing Technology Limited ने शुरुआत में ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च किए.
अब कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. Carl Pei ने इस फोन का नाम Nothing Phone (1) रखा है. हालांकि, उन्होंने इसके फीचर्स की जानकारी नहीं दी है. कार्ल इस फोन को iPhone के ऑप्शन के रूप में लेकर आने वाले हैं.
इस हैंडसेट की लॉन्च डेट की आधिकारिक जानकारी फिलहाल नहीं है. लेकिन इसके फीचर्स जरूर लीक हुए हैं. वैसे इन फीचर्स की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं है, लेकिन जिस फोन के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं हो, उसके बारे में यह जानकारी भी बहुत लगती है.
एक ट्विटर यूजर (@rsjadon01) ने Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं. लीक डिटेल्स की मानें तो यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आएगा. यह प्रोसेसर नया नहीं है. भारतीय बाजार में इसके साथ कई स्मार्टफोन आते हैं. अब तक हम इस प्रोसेसर को iQOO Z6 Pro 5G, Realme GT Master Edition, iQOO Z5 5G और Vivo T1 Pro 5G में देख चुके हैं.
रिपोर्ट की मानें तो अपकमिंग फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है. हालांकि, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हैंडसेट वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा. इस फोन में Android 12 देखने को मिलेगा. ब्रांड ने Nothing Phone launcher का प्रीव्यू जारी किया है, जो Phone 1 में उपलब्ध होगा.
स्मार्टफोन में 6.43-inch का Full HD+ AMOLED स्क्रीन मिल सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें HDR10+ सर्टिफिकेशन दिया जा सकता है. रियर साइड में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देगी, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट की फिलहाल जानकारी नहीं है.