टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing के आने वाले स्मार्टफोन को लेकर काफी ज्यादा हाइप है. कंपनी ने पहले इसका फर्स्ट लुक जारी किया था. अब कंपनी ने इसके डिजाइन पर से पर्दा उठा दिया है. Nothing Phone (1) के रियर साइड को कंपनी ने दिखाया है.
एक ट्विटर पोस्ट के जरिए Nothing ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Phone (1) के रियर साइड को दिखाया है. कंपनी ने इस फोन के बारे लिखा है ये बोल्ड और वार्म है. ये Phone (1) है. इसके बारे में सभी जानकारी के लिए 12 जुलाई को जुड़ें. इसके रियर डिजाइन को देखकर फैन्स काफी खुश हैं.
इससे पहले कंपनी Nothing Phone (1) के रियर डिजाइन को टीज कर रही थी. जिसको लेकर कई रेंडर्स सामने आये थे. लेकिन, अब फाइनली कंपनी इसके रियर डिजाइन को दिखा दिया है. इससे पहले कंपनी के फाउंडर Carl Pei ने बताया था कि भारत में बिकने वाले Phone (1) को देश में ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Nothing Phone 1 की लॉन्च डेट कन्फर्म, क्या iPhone को टक्कर देगा यह फोन, जानिए इसके फीचर्स?
आपको बता दें कि Carl Pei पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के को-फाउंडर रह चुके हैं. Nothing Phone 1 कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा. इसको लेकर कहा जा रहा है कि ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स बायर्स को टारगेट करेगा.
ये यूजर्स को काफी सिंपल इंटरफेस देगा. कई लोगों का मानना है कि ये स्मार्टफोन आईफोन को भी टक्कर दे सकता है. इससे पहले कंपनी ने Nothing ear (1) ईयरबड्स को लॉन्च किया था. ये कंपनी का पहला प्रोडक्ट था. इसके यूनिक डिजाइन की वजह से इसने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
अब कुछ ऐसा ही हाइप Nothing Phone (1) के लिए दिख रहा है. अब ये फोन कितना सक्सेफुल होता है. ये तो फोन के लॉन्च होने के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन, एक रिपोर्ट के अनुसार इसे 2,000 रुपये में प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है.