scorecardresearch
 

आ गया लॉलीपॉप 5.1, Moto G में दिखा पहली बार!

गूगल ने अभी एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप की घोषणा की ही है और कई स्मार्टफोन में इस ताजा अपडेट को देखे जाने का दावा भी किया जा रहा है. खबर है कि एड्रॉयड वन की इंडोनेशिया जैसी मार्केट में यह नया अपडेट दिखा है. हालांकि अभी तक यह घोषणा नहीं की गई है कि दूसरी जगहों पर यह नया अपडेट कब तक मिलेगा.

Advertisement
X
एंड्रॉयड लॉलीपॉप
एंड्रॉयड लॉलीपॉप

गूगल ने अभी एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप की घोषणा की ही है और कई स्मार्टफोन में इस ताजा अपडेट को देखे जाने का दावा भी किया जा रहा है. खबर है कि एड्रॉयड वन की इंडोनेशिया जैसी मार्केट में यह नया अपडेट दिखा है. हालांकि अभी तक यह घोषणा नहीं की गई है कि दूसरी जगहों पर यह नया अपडेट कब तक मिलेगा.

Advertisement

कहा जा रहा है कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी यह अपडेट जल्द ही मिलने लगेगा. टेकड्रॉयडर की रिपोर्ट के अनुसार मोटो-जी (2nd Gen) में एंड्रॉयड 5.1 अपडेट मिलने लगा है. इसकी बिल्ट क्वालिटी 2 फरवरी की बतायी जा रही है और माना ये भी जा रहा है कि हो सकता है मोटोरोला अभी इसे टेस्ट ही कर रहा हो.

हालांकि ना तो मोटोरोला और ना ही गूगल ने इस खबर की पुष्टि की है. इसके अलावा अपनी खबर के साथ टेकड्रॉयडर ने जो तस्वीर दी है, वह भी उनके एक फॉलोअर ने उन्हें भेजी है. इसलिए माना जा रहा है कि खबर को कुछ ज्यादा ही नमक-मिर्च लगाकर पेश किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement