विज्ञापनदाता अब आपके मोबाइल स्क्रीन से भी जबर्दस्त पैसा बनाने में जुट गए हैं. बताया जाता है कि इस समय मोबाइल में कंटेट के बीच में आने वाले विज्ञापन का रेशियो पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गया है.
हालांकि फिर भी यह टीवी और प्रिंट से अभी कम है. ईमार्केटियर की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो पिछले दो वर्षों में करीब 261 फीसदी की आसाधारण ग्रोथ दर्ज की गई है. वर्ष 2012 में पूरी दुनिया में मोबाइल एडवरटाइजिंग का बाजार करीब 8.7 बिलियन डॉलर रहा जबकि 2013 में यह 18 बिलियन डॉलर हो गया. इस एक साल में 107 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. 2014 में यह 31.4 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाने का अनुमान है.