scorecardresearch
 

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हुआ Nubia M2 Play, जानें फीचर्स

चीन में ZTE ने Nubia M2 Play स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
X
Nubia M2 Play
Nubia M2 Play

Advertisement

ZTE ने Nubia M2 स्मार्टफोन लाइनअप में एक स्मार्टफोन को ऐड किया है. चीन में कंपनी ने Nubia M2 Play स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Nubia M2 Play, मेटल बॉडी , कर्व्ड ग्लास और बैक में सिंगल कैमरा सेटअप के साथ Nubia M2 Lite जैसी दिखती है. इसके फ्रंट होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. हालांकि Nubia M2 में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Nubia M2 Play एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें 5.5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और Adreno 505 GPU के साथ ऑक्टा कोर (4x1.4GHz और 4x1.1GHz) स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 32GB का है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Nubia M2 Play के रियर में f/2.2 अपर्चर और हाइब्रिड ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.4 अपर्चर और 84 डिग्री वाइड एंगल के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. M2 Play में 3000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Bluetooth, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, GPS और Glonass मौजूद है.

Advertisement
Advertisement