scorecardresearch
 

8GB रैम के साथ Nubia ने लॉन्च किया Z17

बिजिंग के एक इवेंट में ZTE के Nubia ने अपने लैटेस्ट प्रमियम स्मार्टफोन Nubia Z17 को लॉन्च किया. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 2,799 (लगभग 26,400 रुपये) रखी है.

Advertisement
X
Nubia Z17
Nubia Z17

Advertisement

बिजिंग के एक इवेंट में ZTE के Nubia ने अपने लैटेस्ट प्रमियम स्मार्टफोन Nubia Z17 को लॉन्च किया. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 2,799 (लगभग 26,400 रुपये) रखी है.

Nubia ने इस नए स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज, 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज में पेश किया है, इनकी कीमत क्रमश: CNY 2,799 (लगभग 26,400 रुपये), CNY 3,399 (लगभग 32,100 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 37,700 रुपये) रखी गई है.

Nubia Z17 को पांच कलर ऑप्शन- ऑरोरा ब्लू, ब्लैक गोल्ड, ऑब्सिडियन गोल्ड, सोलर गोल्ड और फ्लैम रेड के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन के राइट और लेफ्ट में कोई बेजेल नहीं दिया गया है, लेकिन टॉप और बॉटम में सेंसर्स, फ्रंट कैमरा और बाकी कंटेट को सपोर्ट करने के लिए बेजेट दिया गया है. ये स्मार्टफोन स्लिक मेटल यूनिबॉडी वाला है और इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसके मिडिल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये Nubia 5.0 UI बेस्ड एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है. इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें Adreno 540 GPU स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. Nubia Z17 के रियर कैमरे की बात करें तो इसके रियर में f/1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 23 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Nubia Z17 में क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट के साथ 3200mAh की बैटरी दी गई है. जो 20 मिनट में ही 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें Bluetooth 4.1, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, GLONASS, NFC, Infrared पोर्ट और USB Type-C पोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement