चीनी स्मार्टफोन निर्माता Nubia द्वारा लॉन्च किए गए नए स्मार्टफोन Nubia Z17 Mini को देश भर में दो लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले हैं, खासकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले हैं. ये स्मार्टफोन भारत में 6 जून को लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी है.
नूबिया इंडिया के कंट्री मैनेजर एरिक हू ने एक बयान में कहा, 'यह अभूतपूर्व दिलचस्पी भारत में नूबिया प्रोडक्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है.'
5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में मेटल बॉडी दी गई है जो इसे प्रीमियम बनाती है. हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 64 बिट क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 200GB तक किया जा सकता है.
कंपनी ने लॉन्च के दौरान इसके कैमरे को ज्यादा हाइलाइट किया है. कंरपनी का कहना है कि इसका कैमरा 16 मोड्स में फोटोग्राफी कर सकता है. इसमें प्रो और नॉर्मल मोड शामिल हैं.
फोटोग्राफी के लिए जैसा ट्रेंड है इस स्मार्टफोन के रियर में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल (मोनोक्रोम+आरजीबी) सोनी सेंसर दिया गया है.
इसका अपर्चर f/2.2 है. सेल्फी के लिए इसमें 80-डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है और यह 16 मेगापिक्सल है. इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड Nubia UI 4.0 ओएस दिया गया है.कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई सहित 4G LTE जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं जो इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन में मिलते हैं.