scorecardresearch
 

जून तक देश में हो जाएंगे 21 करोड़ मोबाइल इंटरनेट यूजर्स

देश में मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि देश में मोबाइल पर इंटरनेट यूजर्स की संख्या जून 2015 तक बढ़कर 21.3 करोड़ से अधिक हो जाएगी. मंगलवार को इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी इंटरनेशनल द्वारा जारी एक रिपोर्ट में इस बाबत जानकारी दी गई है.

Advertisement
X

देश में मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि देश में मोबाइल पर इंटरनेट यूजर्स की संख्या जून 2015 तक बढ़कर 21.3 करोड़ से अधिक हो जाएगी. मंगलवार को इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी इंटरनेशनल द्वारा जारी एक रिपोर्ट में इस बाबत जानकारी दी गई है.

Advertisement

'मोबाइल इंटरनेट इन इंडिया-2014' नाम से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर 2014 में यह संख्या 17.3 करोड़ थी. खास बात यह है कि गांवों में इंटरनेट मोबाइल यूजर्स की संख्या अक्टूबर 2014 के बाद से 33 फीसदी सालाना की दर से बढ़ते हुए मार्च 2015 तक 4.9 करोड़ और जून 2015 तक 5.3 करोड़ हो जाएगी. जबकि शहरों में यह संख्या मार्च 2015 तक 14.3 करोड़ हो जाएगी और जून 2015 तक 16 करोड़ हो जाएगी.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक औसत यूजर का मासिक मोबाइल बिल जून 2014 में 439 रुपये रहा है और इसमें मोबाइल इंटरनेट पर खर्च राशि का अनुपात बीते साल के 45 फीसदी से बढ़कर इस साल 54 फीसदी हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट का औसत बिल एक साल में 36 फीसदी बढ़कर 235 रुपये हो गया है.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement