scorecardresearch
 

सिर्फ ऑनलाइन बिकने वाले स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर्स पर होंगे बैन!

ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स ऑनलाइन एक्स्कलूसिव ब्रांड्स को भी अपने स्टोर्स से बैन करेंगे. वजह साफ है ऑनलाइन डिस्काउंट्स मिलते हैं और रिटेलर्स को इस पर मार्जिन कम मिलता है.

Advertisement
X
Realme
Realme

Advertisement

ऑनलाइन-ऑफलाइन की लड़ाई अब तेज होती दिख रही है. स्मार्टफोन कंपनियां अब ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं. ऑनलाइन डिस्काउंट्स भी जोर पकड़ रहा है. ऐसे में अब ऑनलाइन स्टोर्स ऐक्शन की तैयारी में है. ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेलफोन रिटेलर्स ने तय किया है कि अब वो उन ब्रांड्स को नहीं बेचेंगे जो ऑनलाइन डिस्काउंट देगा.

अपडेट: Realme ने आज तक टेक को दिए एक स्टेटमें में कहा है कि कंपनी फिलहाल 35 शहरों के 3,000 स्टोर्स में ऑपरेशनल है और इसे और भी बढ़ाया जा रहा है. स्टेट्मेंट के मुताबिक, 'Realme यंग ब्रांड है और हम कस्टमर्स को बेस्ट एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं. पॉलिसी के मुताबिक हम कम मार्जिन पर प्रोडक्ट्स सेल करते हैं. डिस्ट्रिब्यूटर्स से इस तरह का कॉमेन्ट सुन कर हम दुखी हैं, क्योंकि अभी रिटेलर्स के साथ बातचीत शुरुआती दौर में है. हालांकि हम इस बात पर सहमत हैं कि हम ज्यादा मार्जिन नहीं दे सकते, इसलिए कोलैबोरेट भी नहीं कर सकते हैं. '

आईटी प्रोडक्ट्स बेचने वाले डीलर्स के मुताबिक उन्होंने कुछ टॉप ब्रांड्स - डेल, लेनोवो, एचपी और एसर  के साथ डील की है जिसके तहत ऑनलाइन कीमत पर ही प्रोडक्ट्स सेल करने की बात है.

Advertisement

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) के प्रेसिडेंट अरविंदर खुराना ने कहा है, 'ऑफलाइन सेलफोन स्टोर्स उन ब्रांड्स के साथ सहयोग नहीं करेंगे जो ऑनलाइन एक्स्क्लूसिव लॉन्च करना जारी रखेंगे. ये आम तौर पर ऑफलाइन मॉडल से सस्ते होते हैं और ऐसा नहीं भी होता है तो वहां लोगों को इन मॉडल्स पर डिस्काउंट दिए जाते हैं'. आपको बता दें कि AIMRA देश भर के 25,000 स्टोर्स को रिप्रेजेंट करता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के पॉपुलर ऑफलाइन रिटेलर्स संगीता, पूर्विका और बिग सी ने तय किया है कि वो ऑनलाइन फोकस्ड ब्रांड Realme के स्मार्टफोन्स नहीं बेचेंगे.

20 हजार आईटी रिटेलर्स को रिप्रेजेंट करने वाले साकेत कपूर जो फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया आईची एसोसिएशन के सेकरेटरी भी हैं. ये कहते हैं, 'इस ऐग्रिमेंट में ऑनलाइन एक्स्क्लूसिव मॉडल्स के लिए कोई स्कोप नहीं है और अगर निर्माता इसे लॉन्च करता है तो उसे पहले ऑफलाइन ऑफर करना होगा'

इसी तरह संगीता मोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष चंद्रा ने कहा है कि उन्होंने Realme के स्मार्टफोन न बेचने का फैसला किया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ऑनलाइन फोकस्ड ब्रांड काफी कम मार्जिन देते हैं. आपको बता दें कि साउथ में ये ऑफलाइन रिटेल काफी पॉपुलर है और इसके 600 स्टोर्स हैं.

ऑनलाइन और ऑफलाइन की लड़ाई इसलिए भी है कि कस्टमर्स को आम तौर पर ऑनलाइन खरीदारी पर ज्यादा डिस्काउंट मिलते हैं. इनमें एक्स्चेंज ऑफर, कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स शामिल हैं. इसके साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियां समय समय पर स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट देती हैं. इसलिए कस्टमर्स सस्ते में खरीदने के लिए ऑनलाइन का रूख करता है और इससे ऑफलाइन रिटेलर्स का नुकसान होता है.  

Advertisement
Advertisement