scorecardresearch
 

दुकानदार बोले, 'iPHONE 6 नहीं बेचेंगे, ऑनलाइन मिल रहा सस्ता'

ऑनलाइन रिटेलरों और ई-कॉमर्स के बढ़ते कारोबार का असर दुकानदारों और छोटे कारोबारियों पर पड़ रहा है. इसका नतीजा एप्पल के नए आईफोन 6 की बिक्री में भी सामने आ रहा है.

Advertisement
X
iPhone 6, iPhone 6 plus
iPhone 6, iPhone 6 plus

ऑनलाइन रिटेलरों और ई-कॉमर्स के बढ़ते कारोबार का असर दुकानदारों और छोटे कारोबारियों पर पड़ रहा है. इसका नतीजा एप्पल के नए आईफोन 6 की बिक्री में भी सामने आ रहा है.

Advertisement

एप्पल के पुराने मॉडल आईफोन 5S की कीमत ऑनलाइन रिटेलरों ने इतनी घटा दी है कि दुकानदार और रिटेलर परेशान हो गए हैं. उनका कहना है कि इससे उन्हें आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस बेचने में परेशानी आएगी. अब उन्होंने धमकी दी है कि वे दीवाली के बाद लॉन्च होने वाले आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस नहीं बेचेंगे. यह खबर एक आर्थिक समाचार पत्र ने दी है.

दरअसल एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील आईफोन के पिछले मॉडलों पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं. इससे रिटेलरों और दुकानदारों को फोन बेचने में परेशानी हो रही है. देश भर में ऐसे रिटेलरों की संख्या डेढ़ लाख के आस-पास है. पत्र ने बताया है कि इनमें से कइयों ने अपने फोन लौटा दिए हैं और कहा है कि वे आईफोन-6 नहीं बेचेंगे क्योंकि वे ऑनलाइन रिटेलरों के सामने नहीं टिक पा रहे हैं.

Advertisement

एक बड़े रिटेलर ने पत्र को बताया कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो वे आईफोन-6 और 6 प्लस न तो बेचेंगे और न ही उसे डिस्प्ले करेंगे. पत्र ने जब इस बारे में एप्पल से संपर्क किया तो वहां से उसे कोई जवाब नहीं मिला.

इस समय सभी बड़े रिटेलर ऑनलाइन आईफोन की बिक्री से नाराज हैं और उनका कहना है कि वे आईफोन नहीं बेचेंगे क्योंकि ग्राहकों का कहना है कि ये फोन ऑनलाइन रिटेलरों के यहां सस्ते मिल रहे हैं.

अभी भारत में कुल मोबाइल फोन की बिक्री का 12 से 14 प्रतिशत ही ऑनलाइन रिटेलरों के जरिये हो रहा है. जैसे-जैसे देश में इंटरनेट का प्रयोग बढ़ता जाएगा, इसमें इज़ाफा होता जाएगा.

16 जीबी वाले आईफोन 5एस की कीमतों में कुल फर्क लगभग 11,000 रुपए तक है. जहां ये फोन दुकानों पर 53,500 रुपए में बिक रहे हैं वहीं ऑनलाइन रिटेलर इन्हें 34 से 36 हजार रुपए में बेच रहे हैं. इससे दुकानदारों की बिक्री को धक्का लगा है.

सिर्फ आईफोन ही नहीं बल्कि कार्बन और स्पाइस के फोन भी ऑनलाइन पर बेहद सस्ते हो गए हैं. गूगल ने इन दोनों कंपनियों से अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन बेचने के लिए अनुबंध भी किया है. इनकी कीमत ऑनलाइन रिटेल में 6,299 रुपए से 6,499 रुपए तक है.

Advertisement
Advertisement