OKWU जो कि भारतीय मोबाइल कंपनी है इसने अपने नए स्मार्टफोन Omicron को एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया. इस दौरान मशहूर अभिनेत्री सागरिका घाटगे कार्यक्रम में मौजूद रहीं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 10,499 रुपये रखी है.
ग्राहक कुछ समय बाद ही इस स्मार्टफोन को प्रमुख रिटेल स्टार्स से खरीद पाएंगे. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसके फिंगरप्रिंट सेंसर को बताया है. जो कि 0.1 सेकंड में ही स्मार्टफोन को अनलॉक कर देगा. Omicron में स्लीक लुक में पूरी तरह से CNC से तैयार मेटल फ्रेम के साथ 5.5 इंच 1920x1080 पिक्सल्स फुल HD IPS डिस्प्ले (480 480ppi डेंसिटी हाइऐस्ट इन द कैटेग्री) दिया गया है.
Omicron में 3GB रैम के साथ 1.5GHz क्वॉड कोर MediaTek MT6737T प्रोसेसर दिया गया है. इसके इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32GB का स्टोरेज है जिसे कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन के कैमरे की सेक्शन की बात करें तो इसरे रियर में PDAF के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. दोनों की कैमरो में ग्राहकों को LED फ्लैश भी मिलेगा. ये स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक इससे 16 घंटे तक कॉल में बात किया जा सकता है.
डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, GPS और Bluetooth मुख्य रुप से मौजूद है.
लॉन्च के अवसर पर OKWU के सीईओ और प्रबंध निदेशक अंशुमान अतुल ने कहा कि, 'हमारे पहले मॉडल ओक्वू पाई के लॉन्च के बाद हमें बड़े पैमाने पर बाजार से अच्छा रिस्पांस मिला है जिसकी मदद से हमें पूर्वी और दक्षिण भारत में विस्तार करने में सफलता मिली और साथ ही हमने महाराष्ट्र में भी भारी बाजार को फैलाया है. ओक्वू ओमीक्रॉन के साथ हम ऑपरेटिंग क्षेत्रों में अपने विकास को गति देने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा उत्तरी भारत में भी सेंटर खोलने के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं.'