scorecardresearch
 

रिव्यू: जानें कैसा है मेटल बॉडी वाला OKWU omicron

पिछले महीने भारतीय स्मार्टफोन कंपनी OKWU ने दूसरे स्मार्टफोन Omicron को लॉन्च किया था. हमने Omicron को अपने पास रखा और एक महीने उपयोग करने के बाद हम इसका रिव्यू आपसे शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
Okwu Omicron
Okwu Omicron

Advertisement

पिछले महीने भारतीय स्मार्टफोन कंपनी OKWU ने दूसरे स्मार्टफोन Omicron को लॉन्च किया था. कंपनी ने इससे पहले OKWU Pi को बाजार में लॉन्च किया था. हमने Omicron को अपने पास रखा और एक महीने उपयोग करने के बाद हम इसका रिव्यू आपसे शेयर कर रहे हैं.

 

डिजाइन
Okwu Omicron की बॉडी मेटल की बनी है लेकिन बैक कवर प्लास्टिक का है. पूरी तरह से मेटल फ्रेम होने से स्मार्टफोन शानदार दिखता है लेकिन इसका वजन थोड़ा ज्यादा है. हल्के स्मार्टफोन उपयोग करने के आदी लोगों को ये थोड़ी मुश्किल दे सकती है. हालांकि इस रेंज के आसपास वाले स्मार्टफोन की तुलना में इसका डिजाइन जरा फीका नजर आता है. स्मार्टफोन भारी होने के साथ थोड़ा मोटा भी है, यानी स्लिक डिजाइन की चाहत आपकी इस स्मार्टफोन में पूरी नहीं होती.

Advertisement

डिस्प्ले
इसमें 5.5 इंच 1920x1080 पिक्सल्स फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन नॉर्मल यूज के हिसाब से अच्छी है और टच भी काफी स्मूथ काम करता है. चूंकि डिस्प्ले HD है इसलिए कलर और पिक्सल स्मार्टफोन में बेहतर हैं.

कैमरा
अब काम की बात पर आते हैं कि आखिर इसका कैमरा कैसा है? इसके रियर में PDAF के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. दोनों की कैमरो में ग्राहकों को LED फ्लैश भी मिलेगा. यानी सेल्फी के लिहाज से स्मार्टफोन बेहतर है क्योंकि लो-लाइट कंडीशन में भी आपको अच्छी तस्वीरें मिल जाएंगी. जहां तक रियर कैमरे का सवाल है इससे भी तस्वीरें अच्छी आती हैं लेकिन लो-लाइट में कैमरा कुछ खास नहीं कर पाता. हमने दिन में जो तस्वीरें ली वो वाकई कमाल की थीं. सबसे अच्छी बात ये थी कि इसमें फोकस को लेकर किसी तरह कि दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा.

परफॉर्मेंस
Omicron में 3GB रैम के साथ 1.5GHz क्वॉड कोर MediaTek MT6737T प्रोसेसर दिया गया है. इसके इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32GB का स्टोरेज है जिसे कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. हमें परफॉर्मेंस को लेकर थोड़ी शिकायत जरुर है. जब आप स्मार्टफोन को लगातार उपयोग करते हैं तो ऐप्स बीच-बीच में रुक रुक कर चलते हैं. या आप कभी दो ऐप्स साथ में चलाएं तो स्मार्टफोन हैंग कर सकता है. इसके अलावा स्पीकर से यू-ट्यूब लाइव चलाने से भी थोड़ी परेशानी आई. कुछ आम तरह के ऐप्स भी आपको स्मार्टफोन में नजर नहीं आएंगे जैसे YouTube भी हमें डाउनलोड करना पड़ा था.

Advertisement

फिंगरप्रिंट स्कैनर
इसके बारे में अलग से बात करने की जरुरत जरुर महसूस हुई क्योंकि कंपनी ने ये दावा किया था कि इस स्मार्टफोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर दुनिया के तमाम स्मार्टफोन में से सबसे तेज है. तो दावा वाकई सच है, ये स्मार्टफोन 0.1 सेकंड में ही आपके फोन को अनलॉक कर देता है.

बैटरी
इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी के बारे में रिव्यू के बाद हमारा अपना ये विचार है कि कंपनी को बैटरी में थोड़ा ध्यान देने की जरुरत है. क्योंकि बैटरी बहुत जल्द ही खत्म हो जाता है. यानी एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप अगर 4G में लगातार इंटरनेट चला दें या गेम खेलने लगें तो ये आपको कभी भी धोखा दे सकता है. इसके अलावा इसकी बॉडी बहुत जल्द ही गर्म हो जाती है.

आखिर में कहना ये चाहते हैं कि इस स्मार्टफोन को इस रेंज में उपलब्ध बाकी सारे स्मार्टफोन से काफी प्रतिस्पर्धा मिलेगी. इस लिहाज से भविष्य में आने वाले स्मार्टफोन में काफी सुधार की जरुरत है.

कीमत: 10,499 रुपये

आज तक रेटिंग- 2/5

Advertisement
Advertisement