scorecardresearch
 

फिल्मों में विलेन नहीं यूज कर सकते iPhone, इस डायरेक्टर ने किया खुलासा

हॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर रायन जॉन्सन ने कहा है कि ऐपल ऑन स्क्रीन विलेन को आईफोन यूज करने की इजाजत नहीं देता है.

Advertisement
X
क्यों फिल्मों में विलेन यूज नहीं कर सकते हैं iPhone
क्यों फिल्मों में विलेन यूज नहीं कर सकते हैं iPhone

Advertisement

हॉलीवुड फिल्मों में किसी विलेन को iPhone यूज करते हुए आपने देखा है? शायद नहीं! अमेरिकी टेक कंपनी Apple नहीं चाहती कि स्क्रीन पर विलेन को iPhone यूज करता दिखाया जाए.

फिल्म डायरेक्टर रायन जॉन्सन ने कहा है कि ऐपल अपने प्रोडक्ट्स किट को ऑन स्क्रीन विलेन को यूज करने नहीं देता है. Rian Johnson एक बड़े फिल्म डायरेक्टर हैं जिन्हें स्टार वॉर्स और लूपर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

रायन जॉन्सन ने कहा है, ' Apple, वो अपने आईफोन को फिल्मों में यूज करने देते हैं, लेकिन ये काफी सेंट्रिक है, अगर आप कोई मिस्ट्री फिल्म देख रहे हैं इसके विलेन कैमरे आईफोन यूज नहीं कर सकते हैं'

Star Wars: The Last Jedi बनाने वाले Rian Johnson ने ये बातें वेनाइटी फेयर के लिए रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में कहा है. उन्होंने आगे कहा, 'हर वो फिल्म मेकर जिनकी फिल्म में विलेन हैं वो इसे अब तक सीक्रेट रखना चाहते होंगे और अब वो मेरा मर्डर करना चाह रहे होंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें - 6,000mAh बैटरी, 48MP कैमरे वाला सैमसंग फोन हुआ सस्ता, अब बजट में

गौरतलब है कि ऐसा कोई नियम नहीं है. Arstecnica की एक रिपोर्ट में एक्सपर्ट को कोट किया गया है. इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी इश्यू के जानकार और एक फर्म के लीगल डायरेक्टर ने कहा है कि फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म में रोजना के प्रोडक्ट्स यूज करने के लिए कंपनियों से लाइसेंस की जरूरत नहीं होती हैं'

बहराहल ऐपल ने अब तक इस रिपोर्ट पर कुछ भी नहीं कहा है और न ही इससे पहले तक ये पब्लिक डोमेन में था कि किसी फिल्म में विलेन को आईफोन यूज करते नहीं दिखाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement