scorecardresearch
 

पुराने OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा ये ‘तोहफा’!

किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले कस्टमर्स के मन में ये होता है कि आने वाले समय में इसमें नया अपडेट मिलेगा या नहीं. वन प्लस ने एंड्रॉयड Pie अपने पुराने स्मार्टफोन में देने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
OnePlus 5
OnePlus 5

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस ने वादे के मुताबिक पुराने OnePlus स्मार्टफोन्स में भी एंड्रॉयड का नया अपडेट देना शुरू किया है. लेटेस्ट एंड्रॉयड Pie 9 का बीटा अब दो साल पुराने One Plus 5 और OnePlus 5T में दिया जा रहा है. कंपनी ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है. बीटा अपडेट मिलने का मतलब ये है कि इसका स्टेबल बिल्ड भी आपको मिलेगा.  

OnePlus 5 और OnePlus 5T ओपन बीटा का ऐलान करते हुए कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है, ‘OnePlus 5 और OnePlus5T में Android 9 Pie का बीटा बिल्ड देकर हम काफी उत्साहित हैं. आपके धैर्य के लिए शुक्रिया, उम्मीद है आपको Pie पसंद आएगा’’

यह सॉफ्टवेयर अपडेट नवंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आया है.

आपको बता दें कि Android 9 Pie को कंपनी ने अपने यूजर इंटरफेस के साथ कस्टमाइज किया है. नेविगेशन जेस्चर और बैकग्राउंड ऐप प्रॉसेस को ऑप्टिमाइज करने का फीचर इनमें मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके अलावा नए वर्जन में पहले से बेहतर डू नॉट डिस्टर्ब मोड, कम्यूनिकेशन, पैरेलल ऐप्स और वेदर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही यूजर इंटरफेस में भी इंप्रूवमेंट है.

Advertisement

वन प्लस ने अपने ब्लॉग में कहा है कि इस अपडेट को इंस्टॉल करते ही आप संभावित रिस्क के शर्तों को ऐक्सेप्ट करते हैं.  क्योंकि अभी ये बीटा बिल्ड में है और कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि इका फाइनल बिल्ड कब आएगा. हालांकि उम्मीद है अगले साल की शुरुआत से इसका अपडेट मिल जाएगा.

वन प्लस से जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो कंपनी ने भारत में पहला 10GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह दरअसल OnePlus 6T का McLaren एडिशन है जिसके डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है.

Advertisement
Advertisement