scorecardresearch
 

One Plus 5 के लिए दिया जाने वाला Android Oreo अपडेट को कैंसिल किया गया

कंपनी ने कहा है कि Android Oreo आधारिक Oxygen OS 5.0 अपडेट को कैंसिल किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि अब जल्द ही वो Oxygen OS 5.0.1 का अपडेट जारी करेगी और इसका पार्शियल रीलीज जल्द ही लाइव किया जाएगा. लेकिन कंपनी ने नए अपडेट आने की तारीख नहीं बताई है. 

Advertisement
X
One Plus 5
One Plus 5

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर One Plus ने हाल ही में One Plus 5T लॉन्च किया है. इसके बाद इसी स्मार्टफोन का लिमिटेड एडिशन Star Wars वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है. अब कपंनी ने OxygenOS का बीटा वर्जन जारी कर दिया है जिसके साथ यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे. इस फीचर में सबसे खास इसमें दिया जाने वाला फेस अनलॉक फीचर है. इससे ज्यादा खास ये है कि इस सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ फेस अनलॉक फीचर अब One Plus 5 में भी मिल रहा है. यह खबर आते ही OnePlus 5 यूजर्स खुश हो गए, लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कंपनी ने फिलहाल के लिए इस अपडेट को कैंसिल कर दिया है.

कंपनी ने कहा है कि Android Oreo आधारिक Oxygen OS 5.0 अपडेट को कैंसिल किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि अब जल्द ही वो Oxygen OS 5.0.1 का अपडेट जारी करेगी और इसका पार्शियल रीलीज जल्द ही लाइव किया जाएगा. लेकिन कंपनी ने नए अपडेट आने की तारीख नहीं बताई है.  

Advertisement

अगर आपके पास One Plus 5 स्मार्टफोन है तो नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आप भी फेस अनलॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं. द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कहा है कि  वादे कम मुताबिक One Plus 5 यूजर्स अब फेशियल रिकॉग्निशन के जरिए अपना स्मार्टफोन अनलॉक कर सकते हैं. इसके लिए नया OxygenOS ओपेन बीटा 3 जारी किया जा रहा है जो Android Oreo पर आधारित है.

नए सॉफ्टवेयर अपडेट में One Plus 5 के लिए फेस अनलॉक के अलावा भी कई बदलाव किए गए हैं जो आपको दिखेंगे.  Android Oreo 8.0 अपडेट मिलने के बाद स्मार्टफोन में पिक्चर-इन-पिक्चर मोड एनेबल होगा जिसके जरिए बैकग्राउंड में किसी ऐप को चलाते हुए आप वीडियोज भी देख सकेंगे.  

कंपनी ने क्यों किया अपडेट कैंसिल ?

Oxygen OS 5.0 में एक खामी की वजह से इस अपडेट का ग्लोबल रीलीज कैंसिल कर दिया गया है.  

ट्विटर पर कई लोगों ने स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं और दावा किया है कि उन्होंने ओरियो अपडेट कर लिया है और उनका स्मार्टफोन फेस रिकॉग्निशन के जरिए अनलॉक हो रहा है. अब ये साफ नहीं है कि जिन्होंने अपडेट कर लिया है उन्हें क्या करना होगा.  

Advertisement
Advertisement