scorecardresearch
 

One Plus 5T का फर्जी इन्वाइट वायरल, नहीं लॉन्च होगा 5T?

फर्जी मीडिया इन्वाइट्स में न सिर्फ इसकी तारीख लिखी है, बल्कि इसमें यह फोन के बारे में थोड़ी जानकारी भी है जिसे आप देखकर ही पता कर सकते हैं. इस इन्वाइट में फुल बिना बेजल (फुल डिस्प्ले) की छवी देखी जा सकती है जहां T लिखा है.

Advertisement
X
ये फर्जी इन्वाइट वायरल हो रहा है
ये फर्जी इन्वाइट वायरल हो रहा है

Advertisement

पिछले हफ्ते से लगातार रिपोर्ट्स आ रही है कि वन प्लस इसी साल अपना दूसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इंटरनेट पर एक इन्वाइट भी वायरल हुआ जिसमें लिखा है कि कंपनी 5 नवंबर को  चीनी कंपनी वन प्लस 5 नवंबर को OnePlus 5T लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं और यह इवेंट 5 नवंबर को होगा. ऐसी रिपोर्ट्स तेजी से वायरल हो रही हैं. लेकिन यह गलत है.

 जीएसएमअरीना को वन प्लस ने कनफर्म किया है कि यह इन्वाइट फर्जी है. इसके अलावा कोई दूसरी जानकारी नहीं दी गई है . बहरहाल जो रिपोर्ट्स आ रही  हैं उसके आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.

फर्जी मीडिया इन्वाइट्स में न सिर्फ इसकी तारीख लिखी है, बल्कि इसमें यह फोन के बारे में थोड़ी जानकारी भी है जिसे आप देखकर ही पता कर सकते हैं. इस इन्वाइट में फुल बिना बेजल (फुल डिस्प्ले) की छवी देखी जा सकती है जहां T लिखा है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाई एंड प्रोसेसर और पावरफुल हार्डवेयर के अलावा इसमें कम बेजल की डिस्प्ले भी दिया जाएगा जैसा ट्रेंड है. ऐपल, सैमसंग से लेकर शाओमी तक अब कम बेजल डिस्प्ले की रेस में हैं ऐसे में वन प्लस की मजबूरी है कि वो बाजार में बेजल लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन उतारे.

One Plus 5T के संभावित फीचर

इस बार कंपनी 5.5 इंच से ज्यादा बड़ी स्क्रीन देगी और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का होगा, जबकि पहले 16:9 था. इस बार संभवतः एक वैरिएंट में लॉन्च होगा जिसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी. इस बार कंपनी One Plus 3T में 20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया जा सकता है.

डिजाइन की बात करें तो इसमें भी मेटल बॉडी दिया जाएगा और एज टू एज डिस्प्ले होगी.

स्पेशल फीचर्स के तहत इसमें फेशियल रिकॉग्निशन फीचर दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement