scorecardresearch
 

One Plus 5T की तस्वीर और डीटेल्स हुईं लीक, जानिए क्या होगा इसमें खास

वन प्लस के सह संस्थापक कार्ल ने एक ट्वीट किया है जिसमें एक पोर्ट्रेट इमेज है. यानी OnePlus 5T में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक One Plus 5T में 6 इंच की स्क्रीन होगी जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है.

Advertisement
X
इवान ब्लास ने शेयर की है One Plus 5T की कथित तस्वीर
इवान ब्लास ने शेयर की है One Plus 5T की कथित तस्वीर

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus इस साल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यानी इस साल कंपनी का यह दूसरा स्मार्टफोन होगा. OnePlus 5T की नई तस्वीर लीक हुई है. इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी बिना बेजल वाली डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. दिसंबर में इसका ग्लोबल लॉन्च किया जा सकता है.

इवान ब्लास ने एक तस्वीर शेयर की है और दावा किया है कि ये One Plus 5T है. हालाकिं इसमें सिर्फ फोन का ऊपरी हिस्सा ही दिख रहा है. चूंकि दूसरी कंपनियां अब ऐसे ही स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं जिनमें कम से कम बेजल हैं. इसलिए वन पल्स की मजबूरी भी है. क्योंकि इस बार खबर ये थी की कंपनी अगले साल OnePlus 6 लॉन्च करेगी.

वन प्लस के सह संस्थापक कार्ल ने एक ट्वीट किया है जिसमें एक पोर्ट्रेट इमेज है. यानी OnePlus 5T में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक One Plus 5T में 6 इंच की स्क्रीन होगी जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है.

Advertisement

ये हैं OnePlus 5T के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स

लीक्ड रिपोर्ट और कुछ पुख्ता खबरों के मुताबिक OnePlus 5T में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ दो ऑप्शन दिया जा सकता है. पिछली बार की तरह 6GB और 8GB रैम वाला वैरिएंट लॉन्च होगा. इस बार रियर में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए जा सकते हैं. सेल्फी के लिए भी इसमें एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है. इसमें एमोलेड डिस्प्ले शायद न हो, लेकिन फुल एचडी डिस्प्ले जरूर मिलेगी.

गौरतलब है कि हाल ही में  वन प्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बाजार में फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 आउट ऑफ स्टॉक भी हो गया. इतना ही नहीं कुछ देशों में ग्रे वैरिएंट उपलब्ध नहीं है और सिर्फ 6GB रैम वाला सॉफ्ट गोल्ड वैरिएंट ही मिल रहा है. क्या इससे ये उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी अब OnePlus 5 पर से ध्यान हटा कर अगला फ्लैगशिप लाने की तैयारी कर रही है. हालांकि OnePlus 5 लॉन्च होने के बाद भी मार्केट में पुराना OnePlus 3T मिल रहा है. इसलिए ऐसा एक संयोग भी हो सकता है.  

Advertisement
Advertisement