OnePlus 6 लॉन्च में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इससे पहले इस स्मार्टफोन की तस्वीरें तो लीक हुई ही हैं साथ ही स्पेसिफिकेशन्स भी लीक होने की रिपोर्ट है. अमेजॉन जर्मनी की वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्टिंग से OnePlus 6 के लगभग सभी हार्डवेयर डीटेल्स सामने आ गए हैं. हालांकि इससे पहले भी कंपनी ने इसमें दिए जाने वाले प्रोसेसर और मेमोरी वेरिएंट के बारे में आधिकारिक जानकारी दे दी है.
Winfuture.de की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐमेज़ॉन जर्मनी की वेबसाइट पर OnePlus 6 के पेज को लाइव कर दिया गया था, बाद में इसे हटा लिया गया. इस पेज में इस स्मार्टफोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स दर्ज थीं. इस रिपोर्ट के मुताबिक यहां दो वेरिएंट के OnePlus 6 दिखे इनमें मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 6 के 64GB वेरिएंट की कीमत 519 यूरो है, जबकि 128GB वेरिएंट 569 यूरो का मिलेगा. इसे भारतीय कीमतों में तब्दील करें तो यह 41 हजार से 45 हजार रुपये के बीच है. हालांकि भारत मे लॉन्च के वक्त इसकी कीमतें इससे कम हो सकती हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी के ब्रांड ऐम्बेस्डर अमिताभ बच्चन ने एक ट्विटर पर एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें OnePlus 6 देखा जा सकता था, हालांकि इसे बाद में इसे हटा लिया गया.
OnePlus 6 में क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 845 होगा, ये तो तय है. लेकिन अमेजॉन जर्मनी की वेबसाइट पर इसके कैमरे के बारे में भी लिखा था. दो रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें से एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा, जबकि दूसरा 20 मेगापिक्सल का. 19:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो होगा और इसकी डिस्प्ले 6.28 इंच की होगी, ऐपल iPhone X जैसा नॉच भी होगा और जाहिर है इसके साथ डैश चार्जर भी दिया जाएगा. दूसरी खास बात ये है कि इस बार कंपनी इसे वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट सर्टिफिकेशन के साथ लाएगी.
भारत में यह स्मार्टफोन 17 मई को लॉन्च होगा और तब आप हमारी वेबसाइट पर इस फोन का अनबॉक्सिंग, फर्स्ट लुक और रिव्यू देख और पढ़ सकेंगे.