scorecardresearch
 

OnePlus 6T Review: शानदार परफॉर्मेंस, लेकिन डिजाइन वही पुराना

OnePlus 6T एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें OnePlus 6 के मुकाबले कोई ज्यादा बदलाव नहीं हैं. लेकिन फिर भी ये स्मार्टफोन आप खरीद सकते हैं. इसकी वजह रिव्यू में है.

Advertisement
X
OnePlus 6T
OnePlus 6T

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus का फ्लैगशिप OnePlus 6T भारत में उपलब्ध है. लॉन्च से पहले हमेशा की तरह इस स्मार्टफोन के लिए भी काफी हाइप रही है. भारतीय मार्केट में धीरे धीरे कंपनी इस सेग्मेंट में बेहतर स्मार्टफोन आ रहे हैं, इसलिए इस स्मार्टफोन के लिए कड़ी टक्कर है. 

इस रिव्यू में आप जानेंगे कि यह स्मार्टफोन असल जिंदगी में कैसा परफॉर्म करता है. फोटॉग्रफी में क्या कमाल करता है, बैटरी बैकअप कैसी और लुक और फील में कैसा है. इसके अलावा इसकी कमियां क्या हैं. आपको क्यों खरीदना चाहिए, क्यों न खरीदना चाहिए. इसी तरह के सवाल के जवाब आपको मिलेंगे.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

OnePlus 6T को पीछे से देखने में कमोबेश OnePlus 6 जैसा ही लगता है. सिर्फ आपको इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिखेगा. क्योंकि इस बार अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फ्रंट में बदलाव है, अब आपको वॉटर ड्रॉप नॉच मिलता है.

Advertisement

बॉटम में आपको हेडफोन जैक नहीं दिखेगा, इसके लिए कनेक्टर दिया गया है. यूएसबी टाइप सी है और कंपनी ने यूएसबी टाइप सी इयरफोन्स भी लॉन्च किए हैं जिसे आप खरीद सकते हैं.

बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है यूज करने में अच्छा लगता है. फोन ज्यादा भारी नहीं है. ग्रिप अच्छी है, हाथों से स्लिप नहीं करता है. कंपनी ने इसे प्रीमियम टच देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

डिस्प्ले

OnePlus 6T में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. OnePlus 6 में 6.1 इंच की डिस्प्ले है. कंपनी ने AMOLED पैनल यूज किया है. देखने और यूज करने में डिस्प्ले काफी बड़ी लगती है. सॉफ्टवेयर में दिए गए फीचर से आप नॉच हटा सकते हैं. प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है. हफ्ते दो हफ्ते यूज करने पर डिस्प्ले पर हल्के स्क्रैच दिखते हैं जो ध्यान से देखने पर दिखेंगे.

डिस्प्ले काफी ब्राइट है और कलर्स अच्छे लगते हैं. डिस्प्ले के निचले हिस्से में आपको अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. यह फास्ट है और नए अपडेट के बाद पहले से भी फास्ट हो गया है. यह टेक्नॉलॉजी पहले भी कुछ स्मार्टफोन्स में आ चुकी है. सेटिंग्स में जा कर आप एनिमेशन चेंज कर सकते हैं जो काफी आकर्षक और दिलचस्प हैं. 

Advertisement
मुद्दा ये है कि डिस्प्ले अच्छी है, नॉच छोटा है, स्क्रीन बड़ी है और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर बढ़िया काम करता है. ये आम फिंगरप्रिंट स्कैनर के मुकाबले थोड़ा स्लो है, लेकिन नई टेक्नॉलजी है और आने वाले समय में इसे ठीक कर लिया जाएगा.

परफॉर्मेंस

पेपर पर इस स्मार्टफोन में हार्डवेयर कूट कूट कर भरे हैं. कंपनी ने इसमें ज्यादा से ज्यादा चीजें देने की कोशिश की है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है जो OnePlus 6 में भी था. स्टोरेज और रैम की बात करें तो आप इसे 6GB रैम 128GB मेमोरी और 8GB रैम 256GB मेमोरी वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इसमें Android 9 पर आधारित Oxygen OS दिया गया है.

स्पीड की बात करें तो OnePlus 6 के मुकाबले ये फास्ट है. यूज करने में फर्क साफ पता चलता है. कंपनी ने इसमें सॉफ्टवेयर से जुड़ी ट्वीक्स दिए हैं. जैसे पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करके गूगल असिस्टेंट ऐक्टिवेट कर सकते हैं. गेमिंग मोड गेम खेलने के एक्सपीरिएंस को डबल कर देता है. कोई डिस्टर्बेंस नहीं आप निश्चिंत हो कर गेमिंग कर सकते हैं.

सेटिंग्स में यूटिलिटी ऑप्शन है. इसके लगभग सभी फीचर्स कमाल के हैं. गेमिंग मोड, क्विक लॉन्च, पैरेलल ऐप्स और पॉकेट मोड जैसे फीचर्स आपके सहूलियत के लिए हैं.

Advertisement

अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का दूसरा यूज ये है कि आप इसे लॉन्ग प्रेस करके हिडेन मेन्यू ला सकते हैं. यहां आपको वॉयस सर्च और लाइब्रेरी जैसे ऑप्शन मिलेंगे. 

स्मार्टफोन हैंग नहीं करता, कोई लैग नहीं है. इस पर हेवी गेमिंग की है. गेमिंग के अलावा कई ऐप्स ओपन रखे हैं. ऐप स्विच करना स्मूद और आसान है. कभी कभी लागातर गेमिंग में फोन गर्म होता है और बैटरी तेजी से ड्रेन होती है. मल्टिटास्किंग के लिए यह स्मार्टफोन शानदरा है और एक साथ दर्जनों ऐप यूज करें कोई फर्क नहीं दिखेगा.

हफ्ते भर तक हमने बिना बंद किए इस पर PUBG हाई मोड पर चलाया है और परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं हुई. हो सकता है महीने दो महीने में कुछ फर्क दिखे, लेकिन अब तक ये नया जैसा ही है. बड़ी और बेहतर डिस्प्ले की वजह से गेमिंग में मजा आता है. लेकिन स्पीकर्स बॉटम में होने की वजह से गेमिंग के दौरान यहां आपका हाथ होता है तो ऑडियो कम आएगी. इसलिए बिना इयरफोन्स के गेमिंग सही नहीं है.

कैमरा

कैमरा OnePlus 6 वाला ही है, कोई बड़े बदलाव नहीं हैं. इसमें भी आपको डुअल रियर कैमरा मिलता है जिनमें से एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर है, जबकि दूसरा 20 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

इस फोन से Pixel 3 के लेवल की फोटॉग्रफी तो नहीं कर सकते. लेकिन कैमरा अच्छा है और अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकता है. नाइट स्केप मोड और स्टूडियो लाइटिंग में फोटॉग्रफी करने का एक अलग अनुभव रहा है. कम रौशनी में पिछले OnePlus 6 के मुकाबले ये थोड़ा बेहतर जरूर है. क्लिक की गई तस्वीरों में डीटेलिंग की कोई कमी नहीं है और फोटो डिस्टॉर्ट नहीं होती अगर आपने अच्छे से क्लिक की है.

हालांकि कई बार क्लिक की गई तस्वीरें थोड़ी बनावटी लगती हैं, लेकिन लोगों को अब ये ज्यादा पसंद है. सॉफ्टवेयर के जरिए इसे इंस्प्रूव कर दिया जाता है. तस्वीरें शार्प आती हैं, लो लाइट, इनडोर या आउटडोर फोटॉग्रफी अच्छी है. खास बात ये है कि फोटो प्रोसेसिंग में काफी समय लगता है. इसलिए ये काफी क्विक है.

बैटरी बैकअप 

OnePlus 6T में 3,700mAh की बैटरी है. डैश (फास्ट) चार्जिंग सपोर्ट है. जो काफी फास्ट है पिछली बार की तरह. मिक्स्ड यूज में दिन भर का बैअकप मिलता है. लेकिन आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आधे दिन में ही चार्ज करना होगा. कुल मिला कर बैटरी बैकअप बेहतरीन तो नहीं, लेकिन एवरेज कहा जा सकता है.

इस स्मार्टफोन में दो बड़ी चीजें जिसे कंपनी को देना चाहिए था और इसे आप इसकी कमी भी कह सकते हैं.

Advertisement

वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट नहीं है ये फोन

वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है

क्या आपको यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

इस प्राइस रेंज में यह बेहतरीन स्मार्टफोन है. फास्ट, स्मूद, बेहतर डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस का शानदार नमूना है OnePlus 6T.

आज तक रेटिंग – 8/10

Advertisement
Advertisement