चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप लॉन्च की तैयारी में है. 14 मई को OnePlus 7 ग्लोबल लॉन्च किया जा सकता है. भारत वन प्लस के लिए बड़ा मार्केट है, इसलिए उम्मीद है ग्लोबल लॉन्च के साथ ही इसे भारत में भी पेश किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी एक नहीं, बल्कि दो स्मर्टफोन्स लॉन्च करेगी – OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro.
वन प्लस के सीईओ Pete Lau ने हिंट दिया है कि जल्द ही OnePlus 7 के बारे में आधिकारिक ऐलान होगा. पिछले महीने से इस स्मार्टफोन की जानकारियां लीक हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. हालांकि फ्रंट कैमरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
OnePlus 7 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा ट्रिपल सेटअप मिलने की भी खबर है. जाहिर है इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रॉसेसर दिया जाएगा.
7 में लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन बेस्ड कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाने की पूरी उम्मीद है. One plus 7 Pro वेरिएंट में 10GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा जाएगी. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस बार वन प्लस इस बार दो नहीं, बल्कि तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. बहरहाल अभी के लिए कंपनी ने कोई टीजर जारी नहीं किया है, लेकिन जल्द ही कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप से जुड़े टीजर जारी करेगी.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वन प्लस ने 5G का डेमोंस्ट्रेशन किया था, इसलिए एक वेरिएंट में 5G कनेक्टिविटी दी जा सकती है. इसके लिए इसमें Qualcomm X50 मोडेम दिया जाएगा.