scorecardresearch
 

OnePlus 7 के ये फीचर्स होंगे खास, अब तक ये है जानकारी

OnePlus 7 की खासियत क्या होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन कुछ चीजें जो इस स्मार्टफोन में मिलनी तय हैं और कुछ लीक हुई हैं हमने आपको वो बताया है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

OnePlus 7 की डीटेल्स तेजी से लीक हो रही हैं. इसका डिजाइन भी लीक हो चुका है और यह चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस फोन की हाइप बननी शुरू हो चुकी है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान बार्सिलोना में OnePlus का एक 5G प्रोटोटाइप डेमो के लिए रखा गया था.

One Plus 7 में फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. हाल ही में वीवो और ओपो ने ऐसे ही पॉप अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन लाए हैं. रियर पैनल पर तीन कैमरे दिए जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत लॉन्च के समय OnePlus 6T से ज्यादा होगी.

OnePlus 7 के बारे में जो भी जानकारियां अब तक सामने आई है

--- इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी और फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के अंदर ही होगा.

Advertisement

--- रिपोर्ट के मुताबिक इसकी डिस्प्ले कर्व्ड होगी, फुल डिस्प्ले देने के लिए सेल्फी के लिए पॉप अप कैमरा दिया जा सकता है.

--- वन प्लस का मानना है कि अभी कस्टमर्स का प्राइम फोकस वायरलेस चार्जिंग पर नहीं है, इसलिए इस बार भी वायर चार्जिंग सपोर्ट उम्मीद नहीं कर सकते हैं.

--- One Plus 7 में तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे. हाल ही में वीवो ने फ्लैगशिप लॉन्च किया है जिसमें भी तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है.

--- मेमरी की बात करें तो इसमें 10GB और 12GB रैम दिया जा सकता है. जाहिर है इस स्मार्टफोन क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसमें क्वॉल्कॉम का 5G मोडेम भी लगा होगा.

--- वन पल्स ने मैक लैरेन एडिशन के साथ 30W वॉर्प चार्जिंग का ऑप्शन दिया है और अब कंपनी OnePlus 7 के साथ इसे डिफॉल्ट दे सकती है. 

--- OnePlus 7 में 4,000 की बैटरी दी जा सकती है  और इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड बेस्ड Oxygen OS दिया जा सकता है. यूजर इंटरफेस में भी छोटे बदलाव की उम्मीद की जा रही है.   

Advertisement
Advertisement