OnePlus 7 लगातार लीक हो रहा है, मतलब ये कि कहीं इसके रेंडर, डिजाइन तो कहीं स्पेसिफिकेशन्स अपलोड किए जा रहे हैं. गैजेट्स की दुनिया में ये आम है. लगभग सभी बड़ी कंपनियां अपने फ्लैगशिप लॉन्च कर चुकी हैं और अब बारी है OnePlus की.
चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस का अगला फ्लैगशिप 5G होगा और इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा ये तो तय है. लेकिन अब खबर आ रही है कि इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा भी होगा. ठीक ऐसे ही कैमरे के साथ सबसे पहले वीवो ने नेक्स लॉन्च किया, फिर वीवो ने ही V15 Pro लॉन्च किया. अब हाल ही में ओपो ने Oppo F11 Pro लॉन्च किया जिसमे पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. आपको शायद पता ही होगा कि ओपो, वीवो और वन प्लस एक तरह से एक ही पेरेंट कंपनी के अदंर आती हैं जिसका नाम है बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स.
रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 7 में भी वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा, क्योंकि कंपनी को लगता है कि फिलहाल यूजर्स के लिए वायरलेस चार्जिंग बड़ा मुद्दा नहीं है.
रेंडर के मुताबिक OnePlus 7 में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होगी और इसमें गोरिल्ला ग्लास 6 दिया जाएगा. स्टोरेज और रैम की बात करें तो यहां आपको दो से तीन वेरिएंट मिल सकते हैं और टॉप वेरिएंट 12GB रैम होने की खबर है. जाहिर है इसमें यूएसबी टाइप सी होगा. सॉफ्टवेयर फ्रंट पर इसमें Android 9 Pie बेस्ड Oxygen OS 9 दिया जाएगा.
कुल मिला कर बात ये है कि इसमें वो सभी हार्डवेयर होंगे जो मौजूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कंपनियां देती हैं. लेकिन वन प्लस अपने फ्लैगशिप का डिजाइन कैसा रखता है, क्या युनीक फीचर्स होते हैं और कितनी आक्रामक कीमत रखी जाती है. ये ज्यादा मैटर करता है, बजाए इसके की इसमें टॉप नॉच हार्डवेयर दिए जाएं. कंपनी अगर OnePlus 7 के साथ इंडस्ट्री को कोई नई स्मार्टफोन टेक्नॉलजी दे तो और भी अच्छी बात है.