OnePlus 7T लॉन्च की जानकारियां धीरे धीरे सामने आ रही हैं. इसी बीच Amazon India पर OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro पर कैशबैक दिए जा रहे हैं. ये कैशबैक एडिशनल हैं. यानी दूसरे डिस्काउंट्स के बाद आप इस कैशबैक को भी ले सकते हैं.
Amazon India से OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro खरीदने पर कस्टमर्स को 500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. ये कैशबैक लिमिटेड टाइम के लिए ही है. ये 26 अगस्त को रात के 11.59PM पर खत्म हो जाएगा. गौरतलब है कि ये कैशबैक ऑफर सिर्फ Amazon Prime मेंबर्स के लिए है और कैशबैक के तौर पर 500 रुपये Amazon Pay में दिए जाएंगे.
OnePlus 7 सीरीज की कीमतों की बात करें तो भारत में OnePlus 7 के 6GB रैम 128GB मेमोरी वेरिएंट 32999 रुपये का है. जबकि OnePlus 7 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है. हाल ही में कंपनी ने मिरर ब्लू वेरिएंट भी लॉन्च किया है. हालांकि इस वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.
One Plus 7 और One Plus 7 Pro की सफलता के बाद अब कंपनी OnePlus 7T लाने के लिए तैयार है. OnePlus के अगले स्मार्टफोन का डिजाइन रेंडर लीक हुआ है जिसमें सर्कुलर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार OnePlus अपने स्मार्टफोन में 360 डिग्री सपोर्ट वाला कैमरा दे सकती है. इस बार कंपनी अपने स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर दे सकती है.
OnePlus 7T के साथ कंपनी 30W Warp चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है. इसके अलावा इस बार बिना वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन दी जा सकती है. हालांकि पिछले बार कंपनी ने Pro वेरिएंट में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है.