scorecardresearch
 

14 मई को लॉन्च हो सकते हैं OnePlus के दो स्मार्टफोन

OnePlus इस बार दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. OnePlus 7 Pro की कुछ डीटेल्स भी लीक हुई हैं जिससे लगता है इस बार कंपनी पॉप अप सेल्फी कैमरा देगी.

Advertisement
X
OnePlus 7 रेंडर
OnePlus 7 रेंडर

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस इस साल एक नहीं बल्कि दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 7 के साथ इस बार OnePlus 7 Pro भी लॉन्च हो सकता है. नए लीक से ये खुलासा हुआ है कि कंपनी 14 मई को OnePlus 7 लॉन्च कर सकती है.

वन प्लस ने आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. हालांकि इस बार OnePlus 7 का एक 5G वेरिएंट लॉन्च होगा ये लगभग साफ हो चुका है. क्योंकि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान कंपनी ने 5G प्रोटोटाइप का शोकेस किया था. 

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार One Plus अपने फ्लैगशिप सिरीज स्मार्टफोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा देगी. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा. वन प्लस का ये स्मार्टफोन हुआवे के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है. इसलिए फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में बेहतर ऑप्टिक्स होने की भी पूरी उम्मीद है.

Advertisement

पिछले हफ्ते OnePlus 7 Pro का स्पेसिफिकेशन लीक हुआ था. इसके मुताबिक OnePlus 7 Pro में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें 45 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की की डिस्प्ले हो सकती है. सेल्फी क लिए इसमें कितने मेगापिक्सल का कैमरा होगा ये फिलहाल साफ नहीं है. 

सॉफ्टवेयर की बात करें तो जाहिर है OnePlus 7 में लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन बेस्ड कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा. Pro वेरिएंट में 10GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस बार वन प्लस दो नहीं, बल्कि तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. बहरहाल अभी के लिए कंपनी ने कोई टीजर जारी नहीं किया है, लेकिन जल्द ही कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप से जुड़े टीजर जारी करेगी.

Advertisement
Advertisement