चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus भारत में OnePlus 7T लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. 26 सितंबर को लॉन्च इवेंट का आयोजन किया गया है. लॉन्च से पहले OnePlus CEO Pete Lau ने एक फोटो ट्वीट की है. ये दरअसल OnePlus 7T की रीटेल बॉक्स है जो पूरी तरह रेड है. ये पैकेजिंग पिछले OnePlus स्मार्टफोन के पैकेजिंग से अलग दिख रहा है.
OnePlus CEO Pete Lau ने ट्वीट में लिखा है, ‘Red and Bold, a return to the OnePlus One’s visual design’. आपको पता ही होगा कि कंपनी ने OnePlus 7T की तस्वीर भी जारी कर दी ही. इस बार कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दे रही है. पिछली बार यानी OnePlus 7 के साथ कंपनी वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया था.
OnePlus CEO Pete Lau ने हाल ही में OnePlus 7T के डिजाइन को लेकर एक ब्लॉग भी लिखा है. इसमें उन्होंने फोन का बैक साइड दिखाते हुए ये कहने की कोशिश की है कि इस बार कैमरा को पूरी तरह से बदल दिया गया है.
क्या होंगे OnePlus 7T के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 7T में दिए जाने वाले संभावित स्पेसिपिकशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा.
OnePlus 7T को दो मेमोरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज टॉप मॉडल में होगा. कैमरा सेटअप की बात करें तो यहां प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो और तीसरा 16 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जाएगा. OnePlus 7T में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3800mAh की बैटरी दी जाएगी.