कल यानी 26 सितंबर को OnePlus का इवेंट है. इस दौरान कंपनी OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro लॉन्च करेगी. इसके साथ ही OnePlus TV भी लॉन्च किया जा सकता है. OnePlus 7T की तस्वीरें कंपनी ने जारी कर दी हैं और कुछ फीचर्स भी पब्लिक हैं.
OnePlus TV की भी कुछ तस्वीर जारी कर दी गई है. रिमोट भी सामने है और कुछ खास फीचर्स के बारे में कंपनी ने बता दिया है. हाल ही में कंपनी ने OnePlus 7T की रिटेल बॉक्स की तस्वीर शेयर की है. ये बॉक्स कंपनी के ट्रेडिशनल बॉक्स से अलग दिख रहा है.
OnePlus CEO Pete Lau ने ऐलान किया है कि OnePlus 7T में Android 10 प्री लोडेड होगा. यानी OnePlus शायद पहली ऐसी कंपनी होगी जो Android 10 के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. हालांकि OnePlus Oxygen OS पर चलते हैं, इसलिए Android 10 बेस्ड Oxygen OS का सपोर्ट दिया गया है.
OnePlus 7T के डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा और OnePlus 7 से इसे अलग करता है. इसके अलावा डिजाइन में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. कंपनी इस स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देगी. इसके साथ ही इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Quaclomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी ज सकती है. इस स्मार्टफोन में 3800mAh की बैटरी होगी और इसके साथ Warp Charge दिया जाएगा.
OnePlus TV की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी को प्रीमिमय बनाया गया है. इसमें Netflix, Amazon Prime, Hotstar जैसे ऐप्स प्री लोडेड होंगे. ये टीवी एंड्रॉयड बेस्ड होगा और भारत में ये मिड रेंज्ड टीवी सेग्मेंट को टार्गेट करेगा.