scorecardresearch
 

14 अप्रैल को लॉन्च होगा OnePlus 8, स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीर लीक

OnePlus का अगला फ्लैगशिप इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी नया कलर वेरिएंट ला सकती है.

Advertisement
X
Photo Credit- Winfuture
Photo Credit- Winfuture

Advertisement

चीन स्मार्टफोन मेकर OnePlus अपना अगला फ्लैगशिप 14 अप्रैल को लॉन्च करने की तैयारी में है. जाहिर है कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से कंपनियां लॉन्च इवेंट आयोजित नहीं कर रही हैं.

ऑनलाइन इवेंट में कंपनी OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro लॉन्च किया जा सकता है. पिछले कुछ समय से इस स्मार्टफोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स की लिस्ट लीक हो रही है.

ताजा लीक के मुताबिक इस बार कंपनी एक नया कलर ऑप्शन पेश करेगी जिसे अल्ट्रामरीन ब्लू होगा. इससे पहले इस तरह के फिनिश के साथ कंपनी ने कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है. लीक के मुताबिक इस बार भी बॉटम एज में स्पीकर ग्रिल के पास USB Type C पोर्ट दिया जाएगा.

OnePlus 8 Pro में पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा और बेजल लेस डिस्प्ले होगी. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए जाएंगे और डिस्प्ले के बेजल्स स्लिम होंगे. कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल होगा. वॉल्यूम रॉकर कीज लेफ्ट साइड में दिया जाएगा. नोटिफिकेशन स्लाइडर फोन के राइट साइड में दिया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8 Pro में 6.7 इंच Quad HD+ डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट भी मिलेगा. कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है तो जाहिर है इसमें Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा.

इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं. 8GB रैम के साथ 128GB मेमोरी दी जाएगी. दूसरे वेरिेएंट में 12GB में 256GB की स्टोरेज दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement