scorecardresearch
 

भारतीय मार्केट के लिए OnePlus ने किया सस्ते स्मार्टफोन का ऐलान

OnePlus भारत और यूरोप के मार्केट में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. कंपनी ने कहा है कि कम कीमत पर सॉलिड स्मार्टफोन कस्टमर्स को दिया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

OnePlus भारतीय मार्केट में एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. पिछले काफी समय से इसकी रिपोर्ट्स आ रही थी. अब कंपनी ने इस पर मुहर लगा दी है. आम तौर पर OnePlus के स्मार्टफोन प्रीमियम कैटिगरी में होते हैं और इनकी कीमत बजट से ज्यादा होती है.

OnePlus के सीईओ Pete Lau ने एक पोस्ट के जरिए ये कंफर्म किया है. हालांकि फोन का नाम क्या होगा ये साफ नहीं है. लेकिन कंपनी की तरफ से इस बजट स्मार्टफोन के लिए एक डेडिकेटेड इंस्टाग्राम हैंडल बनाया गया है.

OnePlus के सीईओ ने ऐलान किया है कि भारत और यूरोप के मार्केट के लिए अफोर्डेबल स्मार्टफोन सीरीज पेश की जा रही है. उन्होंने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा है, 'जैसे हम अपने कम्युनिटी के साथ आगे बढ़ रहे हैं, हमें पता है कि कई लोग हैं जो रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ऐक्सेसिबल कीमत पर सॉलिड स्मार्टफोन चाहते हैं'.

Advertisement

आने वाले इस स्मार्टफोन के इंस्टा हैंडल का नाम OnePlusLiteZThing है. मुमकिन है कंपनी इसे OnePlus Z सीरीज के नाम से लॉन्च करे. वन प्लस ने काफी पहले एक मिड रेंज फोन लॉन्च किया था जो एक तरह से फ्लॉप रहा है. अब एक बार फिर से कंपनी इस सेग्मेंट में आने की तैयारी कर रही है.

फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है कि ये फोन कब लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है कि OnePlus भारत में अगले महीने के शुरुआत में एक सस्ता स्मार्ट टीवी भी लॉन्च करने की तैयारी में है.

OnePlus ने अपने सस्ते स्मार्ट टीवी का टीजर भी जारी कर दिया है. इस टीवी की शुरुआती कीमत 15 हजार से 20 हजार रुपये के अंदर ही होगी. 2 जुलाई से इसकी बिक्री Amazon India वेबसाइट पर शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement