scorecardresearch
 

14 मई को OnePlus 7 के साथ लॉन्च होंगे ये नए प्रोडक्ट्स

OnePlus 7, One Plus 7 Pro के साथ One Plus Bullet Wireless earphones 2 और कार चार्जर भी लॉन्च किए जा सकते हैं. 14 मई को कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है.

Advertisement
X
Leaked Image
Leaked Image

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus बंगलुरू में 14 मई को एक इवेंट आयोजित कर रहा है. इस दौरान कंपनी अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक दो स्मार्टफोन्स OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं. सिर्फ स्मार्टफोन्स ही नहीं, रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस दौरान वायरलेस इयरफोन्स का अलगा वर्जन भी लॉन्च करेगी और कार चार्जर भी इस लिस्ट में है.

दरअसल कार चार्जर और वायरलेस इयरफोन्स वाली खबर एक लीक से आई है. इस लीक में एक बॉक्स है जिसमें कुछ ऐक्सेसरीज हैं. इनमें बुलेट वायरलेस इयरफोन्स का अपग्रेड के साथ कार चार्जर दिख रहा है. ये कथित लीक इशान अग्रवाल ने ट्विटर पर पोस्ट किया है जो कुछ समय से स्मार्टफोन लॉन्च से पहले जानकारियां लीक करते हैं.

वन प्लस बुलेट इयरफोन्स का अगला वर्जन देखने में OnePlus के पुराने इयरफोन्स जैसा ही लग रहा है. हालांकि इयरबड्स थोड़े अलग डिजाइन के हैं. इसके साथ यहां Car charger है जो आम कार चार्जर जैसा लगता है. इसमें Warp Charging का सपोर्ट दिया जा सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि OnePlus 6 के साथ ही Bullet Wireless Earphones लॉन्च किए गए थे जिसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई थी. उम्मीद है कंपनी इस लॉन्च इवेंट में नया यूएसबी टाइप सी स्मार्टपोन भी लॉन्च कर दे. लेकिन अब तक कुछ भी साफ नहीं है.

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से Pro वेरिएंट में पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी. इसके साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा. यह 5G सपोर्ट वाला हो सकता है.

OnePlus 7 Pro में तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे जिनमें से एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. जाहिर है ये फोन Android 9 बेस्ड Oxygen OS पर चलेगा. भारत में ये स्मार्टफोन सैमसंग और ऐपल के फ्लैगशिप को टक्कर दे सकता है.

Advertisement
Advertisement