चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus के को फाउंडर और सीईओ Pete Lau ने कहा है कि आने वाले OnePlus के स्मार्टफोन्स अब तक के सबसे खूबसूरत होंगे. उन्होंने OnePlus 8 सीरीज के बारे में कहा है, ‘वन प्लस के सबसे खूबसूरत फ्लैगशिप होंगे’
गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक Pete Lau का ये बयान अगले फ्लैगशिप के लिए है जिसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा. अगले साल कंपनी OnePlus 8 सीरीज के तहत टोटल तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. इनमें OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite शामिल होंगे.
OnePlus के अगले फ्लैगशिप में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा. एक वेरिएंट 5G होगा और इस बार पूरी उम्मीद है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देगी. OnePlus 8 Lite इन तीनों स्मार्टफोन्स में सबसे सस्ता हो सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी. इसमें Quad HD+ डिस्प्ले होगी. बताया जा रहा है कि OnePlus 8 Lite में OLED डिस्प्ले का यूज किया जाएगा. इन तीनों स्मार्टफोन्स में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. जैसा की कंपनी के हेड ने इशारा किया है, इस बार OnePlus 8 सीरीज के साथ कंपनी डिजाइन को पूरी तरह से बदल सकती है.
OnePlus से ही जुड़ी एक दूसरी रिपोर्ट की बात करें तो 7 जनवरी को लास वेगस में कंपनी CES 2020 के दौरान Concept One स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ ज्यादा नहीं बताया है, लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि ये कंपनी का पहला फोल्डेब डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा.
.