scorecardresearch
 

OnePlus यूजर्स के लिए कंपनी ने लाया प्लान, 1 लाख रुपये तक जीत सकते हैं

OnePlus ने भारत में रेड केबल क्लब की शुरुआत कर दी है. इसके तहत कस्टमर्स को कई तरह के रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे. 

Advertisement
X
OnePlus 7T
OnePlus 7T

Advertisement

  • OnePlus का रिवॉर्ड प्रोग्राम भारत में लॉन्च.
  • इसके तहत OnePlus कस्टमर्स जीत सकते हैं इनाम.

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने भारत में Red Cable Club की शुरुआत की है. ये दरअसल एक रिवॉर्ड प्रोग्राम है जो वन प्लस स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है. इसके तहत कंपनी यूजर्स को रिवॉर्ड देगी और कई तरह के ऑफर्स दिए जाएंगे. One Plus Red Cable Club के लिए वन प्लस स्मार्टफोन को रजिस्टर करना होगा.

OnePlus Red Cable Club का मेंबर बनने के लिए आपके OnePlus स्मार्टफोन में लेटेस्ट Oxygen OS होना चाहिए. अपडेट करने के बाद आपको ये ऑप्शन मिलेगा. आपको बता दें कि OnePlus 3 या OnePlus 5 सीरीज के स्मार्टफोन्स  OnePlus कम्यूनिटी ऐप के जरिए इसमें रजिस्टर कर सकते हैं.

OnePlus One, OnePlus 2 और OnePlus X यूजर्स OnePlus Care ऐप डाउनलोड करके रजिस्टर कर सकते हैं. OnePlus Community ऐप में जा कर कम्यूनिटी पर टैप करना है यहां से प्रोफाइल में आपको Red Cable Club का ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement

OnePlus Red Cable Club से आपको क्या होगा फायदा?

गूगल प्ले ऐप स्टोर से आप OnePlus कम्यूनिटी ऐप डाउनलोड करके आप IMEI नंबर दर्ज करेंगे. इसके बाद लॉग इन करेंगे.

Red Cable Jackpot की वैलिडिटी 31 दिसंबर तक है. इसके तहत लकी विनर्स को 1 लाख रुपये तक का गिफ्ट बॉक्स जीत सकते हैं. इसके अलावा Bullet Wireless Earphones 2 पर 50% तक का ऑफ मिल सकता है. इस ऑफर के तहत एक साल तक के लिए कस्टमर्स को 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज भी दी जा सकती है.

अक्टूबर में कंपनी ने OnePlus Care Benefits प्रोग्राम लॉन्च किया था. इसके तहत कंपनी OnePlus 6T यूजर्स को 1 साल तक की एक्स्टेंडेड वॉरंटी दे रही है. इसमें थोडडा बदलाव किया गया है और अब OnePlus 7T और OnePlus 7 यूजर्स को भी एक्स्ट्रा वॉरंटी दी जाएगी.

इस प्रोग्राम के तहत पुराने वन प्लस स्मार्टफोन यूजर्स को 50% ऑफ और लेबर फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया जाएगा.   

Advertisement
Advertisement