scorecardresearch
 

दिसंबर में लॉन्च हो सकता है OnePlus 5T, तस्वीर हुई लीक

सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होगी और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का होगा. इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा और पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अगले महीने नया स्मार्टफोन OnePlus 5T लॉन्च कर सकती है. गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में कथित OnePlus 5T की तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें देखने में यह Oppo F5 जैसा लग रहा है जो हाल ही में लीक हुई थी.

गौरतलब है कि OnePlus के स्मार्टफोन को लेकर इस महीने ये दूसरी रिपोर्ट है. पिछली रिपोर्ट में यह बात सामने आ रही थी कि कंपनी अगले साल की शुरुआत में OnePlus 6 लॉन्च करेगी. चूंकि पिछली बार कंपनी ने अपने फ्गैलशिप OnePlus 3 का वैरिएंट OnePlus 3T लॉन्च किया था. लेकिन पिछली रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी इस बार One Plus 5T लॉन्च नहीं करेगी. 

एंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 5T कथित तौर पर Oppo F5 का एक वर्जन ही है जिसकी तस्वीरे लीक हो रही हैं. यह भी एक फैक्ट है कि ओपो, वीवो और वन प्लस एक ही पेरेंट कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के अंदर ही आती हैं. हालांकि ये तीनों कंपनियां दुनिया भर में इंडिपेंडेंट तरीके से चलती हैं. 

Advertisement

तस्वीरों को देखें तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें एज टू एज डिस्प्ले होगी यानी बेजल कम होंगे. एंड्रॉयड हेडलाइन्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होगी और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का होगा. इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा और पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा.

वन प्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बाजार में फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 आउट ऑफ स्टॉक भी हो गया है. इतना ही नहीं कुछ देशों में ग्रे वैरिएंट उपलब्ध नहीं है और सिर्फ 6GB रैम वाला सॉफ्ट गोल्ड वैरिएंट ही मिल रहा है. क्या इससे ये उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी अब OnePlus 5 पर से ध्यान हटा कर अगला फ्लैगशिप लाने की तैयारी कर रही है. हालांकि OnePlus 5 लॉन्च होने के बाद भी मार्केट में पुराना OnePlus 3T मिल रहा है. इसलिए ऐसा एक संयोग भी हो सकता है.

फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

Advertisement
Advertisement