चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'वन प्लस' और ऑनलाइन रिटेलर ऐमेजॉन ने घोषणा की है कि वन प्लस स्मार्टफोन अब बिना ऑफर के मिलेगा. यानी यह फोन खरीदने के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी. ग्राहक सीधे ऑर्डर देकर इसे खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 21,999 रुपये है.
2 दिसंबर से यह फोन मिलना शुरू हुआ था. ऐमेजॉन इसे खास ऑफर के जरिए ही बेच रही थी लेकिन अब कंपनी ने इस फोन के भारत में 10 हफ्ते होने पर इसे खुली बिक्री के जरिए बेचने का फैसला किया है. लेकिन यह बिक्री सिर्फ 10 फरवरी को ही होगी. यह बिक्री स्टॉक रहने तक होगी.
'वन प्लस वन' 5.5 इंच स्क्रीन वाला फोन है जो 2.5 जीएचजेड क्वॉड कोर क्वॉल कॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 3 जीबी का है और इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है जबकि फ्रंट 5 एमपी का है.
इस फोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर सुबह 10 बजे के बाद जाना होगा और दिनभर यह सेल चलेगी.
माना जा रहा है कि चीन की कंपनी शियोमी के भारत में अपने बेहतरीन फोन Mi4 को लॉन्च करने के बाद इस फोन के प्रति ग्राहकों की रुचि कम हो गई है. दोनों में एक ही तरह के फीचर हैं. जबकि शियोमी के फोन की कीमत इससे कम है.