वन प्लस ने अपना नया स्मार्टफोन वन प्लस वन पेश कर दिया है. 5.5 इंच स्क्रीन वाला यह फोन 2.5 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 से लैस है. 3 जीबी रैम वाला यह फोन एंड्रॉयड आधारित है.
वन प्लस वन की खास बातें
* स्क्रीन- 5.5 इंच (920x1080 पिक्सल) कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन
* प्रोसेसर- 2.5 जीएचेजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4 क्यानोजेनमोड 11एस पर आधारित
* मोटाई- 8.9 मिमी, वज़न 162 ग्राम
* रियर कैमरा- 13 एमपी, डुअल एलईडी फ्लैश, सोनी एक्समोर बीएसआई सेंसर के साथ
* फ्रंट कैमरा- 5 एमपी
* रैम- 3जीबी, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* अन्य फीचर्स- 4जी एलटीई, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, एनएफसी
* बैटरी- 3100 एमएए
* कीमत- 21,999 रुपये