scorecardresearch
 

शक्तिशाली कैमरे वाला वन प्लस वन भारत में लॉन्च

वन प्लस ने अपना नया स्मार्टफोन वन प्लस वन पेश कर दिया है. 5.5 इंच स्क्रीन वाला यह फोन 2.5 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 से लैस है. 3 जीबी रैम वाला यह फोन एंड्रॉयड आधारित है.

Advertisement
X
वन प्लस वन का मोबाइल वन प्लस
वन प्लस वन का मोबाइल वन प्लस

वन प्लस ने अपना नया स्मार्टफोन वन प्लस वन पेश कर दिया है. 5.5 इंच स्क्रीन वाला यह फोन 2.5 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 से लैस है. 3 जीबी रैम वाला यह फोन एंड्रॉयड आधारित है.

वन प्लस वन की खास बातें
* स्क्रीन- 5.5 इंच (920x1080 पिक्सल) कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन
* प्रोसेसर- 2.5 जीएचेजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4 क्यानोजेनमोड 11एस पर आधारित
* मोटाई- 8.9 मिमी, वज़न 162 ग्राम
* रियर कैमरा- 13 एमपी, डुअल एलईडी फ्लैश, सोनी एक्समोर बीएसआई सेंसर के साथ
* फ्रंट कैमरा- 5 एमपी
* रैम- 3जीबी, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* अन्य फीचर्स- 4जी एलटीई, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, एनएफसी
* बैटरी- 3100 एमएए
* कीमत- 21,999 रुपये

Advertisement
Advertisement