चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus इसी साल 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में ये रिपोर्ट आई है कि कंपनी जल्द ही OnePlus 7T Pro लॉन्च कर रही है. लेकिन अब इस नई रिपोर्ट से फिलहाल एक कन्फ्यूजन बन गया है कि कंपनी OnePlus 7T Pro को ही 5G के साथ लाएगी या फिर इस साल दो नए स्मार्टफोन एक बार फिर से लॉन्च किए जाएंगे.
OnePlus के सीईओ Pete Lau ने Financial Times से का है कि इस साल की चौथी तिमाही में कंपनी 5G कैपेबल नया डिवाइस लॉन्च किया जाएगा. यानी अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक कंपनी 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान बार्सिलोना में OnePlus ने 5G स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट दखाया था. कंपनी का मकसद ये था कि लोगों को पता चले कि 5G स्मार्टफोन्स के फायदे क्या हैं.
इस बात से भी इनकार नहीं है कि OnePlus 7T Pro में ही 5G का सपोर्ट दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस बार भी दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें से एक वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 855+ चिपसेट दिया जाएगा.
5G के अलावा इस स्मार्टफोन में क्या खास होगा ये फिलहाल साफ नहीं है. डिजाइन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है. हालांकि फीचर्स नए जरूर दिए जा सकते हैं. OnePlus के सीईओ Pete Lau ने ये भी कहा है, ‘हमें यकीन है कि अगले साल 5G टेक्नॉलजी के डेवेलपमेंट के साथ हम बेहतर परफॉर्मेंस दे सकते हैं. 5G का दौर आ रहा है और हम इसमें ज्यादा इन्वेस्ट करेंगे.
OnePlus TV का भी ऐलान हो चुका है और कंपनी ने टीवी का लोगो जारी कर दिया है. इसी साल मार्केट में OnePlus TV भी देखने को मिल सकता है.