scorecardresearch
 

One Plus 5T नहीं, बल्कि One Plus 6 लॉन्च होगा, ये हो सकती हैं खासियत

2018 की शुरुआत में ही कंपनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में क्या होगा ये बड़ा सवाल है. चूंकि अब इसके लॉन्च में कुछ महीने की बचे हैं, इसलिए इंटरनेट पर इससे जुड़े लीक्स और रिपोर्ट्स आनी शुरू हो गईं हैं.

Advertisement
X
One Plus 5 Limited Edition (Symbolic Image)
One Plus 5 Limited Edition (Symbolic Image)

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने कुछ ही महीने पहले अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 लॉन्च किया था. रिव्यू में इसे इस सेग्मेंट का बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन बताया गया. कंपनी ने पिछले साल फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3 के बाद दूसरा वैरिएंट OnePlus 3T लॉन्च किया था. इस बार भी उम्मीद की जा रही थी कि OnePlus 5T लॉन्च किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब सीधे 2018 में OnePlus 6 लॉन्च करेगी.

खबरों के मुताबिक 2018 की शुरुआत में ही कंपनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में क्या होगा ये बड़ा सवाल है. चूंकि अब इसके लॉन्च में कुछ महीने की बचे हैं, इसलिए इंटरनेट पर इससे जुड़े लीक्स और रिपोर्ट्स आनी शुरू हो गईं हैं.

OnePlus 6 में क्या है होगा खास और भारत में इसकी कीमत क्या होगी

Advertisement

OnePlus 6 पर कंपनी ने काम करना पहले से ही शुरू कर दिया है, हालांकि अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. OnePlus ने अपने फ्लैगशिप OnePlus 5 लॉन्च से ही OnePlus 6 की तैयारी शुरू कर दी थी. फिलहाल साफ नहीं है कि इसमें क्या होगा खास. क्योंकि वन प्लस को इसमें दी जाने वाली खासियतों के बारे में जाना जाता है.

इस बार कंपनी OnePlus 5 और OnePlus 3T से बिल्कुल अलग डिजाइन पर काम कर रही है. यानी इसमें अब एज टू एज डिस्प्ले होगी और बेजल न के बराबर होंगी. फिलहाल कम बेजल वाले स्मार्टफोन लाने का ट्रेंड है और इसमें ऐपल और सैमसंग से लेकर वीवो जैसी कंपनियां भी हैं. इसलिए इस बार एज टू एज डिस्प्ले मिलना तय है.

प्रोसेसर कौन सा होगा ये अभी नहीं कहा जा सकता है. लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा की अगले साल क्वॉल्कॉम कौन सा प्रोसेसर लॉन्च करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल कंपनी Snapdragon 845 लॉन्च करेगा इसलिए OnePlus 6 में ये नया प्रोसेसर यूज किया जा सकता है. 

इस बार कंपनी ने दो रैम वैरिएंट वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. एक में 6GB रैम जबकि दूसरे में 8GB रैम है. इसलिए क्या अगले स्मार्टफोन मे 8GB से ज्यादा रैम होगा? यह बड़ा सवाल है. लेकिन ज्यादा उम्मीद है कि इस बार कंपनी दोनों वैरिएंट 8GB रैम के साथ ही लॉन्च करेगी और इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB और 256GB की होगी.

Advertisement

चूंकि इस बार कंपनी ने डुअल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है , इसलिए इस बार भी डुअल कैमरा होना तय है. हालांकि इस बार सेल्फी के लिए भी दो कैमरा दिया जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी. हालांकि कंपनी इस बार नया सेंसर यूज कर सकती है.

कीमतें हमेशा वन प्लस के लिए प्लस प्वॉइंट रही हैं खास कर भारत में. क्योंकि इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स की कीमतें काफी ज्यादा होती हैं. इसलिए इस बार भी कंपनी से उम्मीद की जा सकती है कि भारत में इसकी कीमत 40 हजार से कम ही होगी.

Advertisement
Advertisement