OnePlus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 भारत में 17 मई को लॉन्च होगा. इससे ठीक एक दिन पहले यानी 16 मई को लंदन में इसे पेश किया जाएगा. इस स्मार्टफोन से कंपनी और वन प्लस के फैंस को काफी उम्मीदे हैं, क्योंकि यह ऐसे समय में लॉन्च हो रहा है जब स्मार्टफोनन्स में नए ट्रेंड्स शुरू हो रहे हैं. इसकी तस्वीरें लीक हो चुकी हैं और कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी कंपनी ने खुद जारी किए हैं.
डिस्प्ले नॉच, जैसा iPhone X में दिया गया है ठीक वैसा ही आपको इसमें भी देखने को मिलेगा. कंपनी इस स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन Avenger Infinity war भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी के मुताबिक मुंबई में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा.
क्या होगा OnePlus 6 में खास
फ्लैगशिप प्रोसेसर – OnePlus 6 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जाएगा जिसकी पुष्टि कंपनी ने काफी पहले ही की है.
वॉटर रेजिस्टेंट – One Plus ने अपने टीजर से यह बताने की कोशिश की है कि यह स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंट होगा. देखना दिलचस्प होगा की इसमें IP67 रेटिंग होती है या IP68.
सेरेमिक बैक – लीक्स और टीजर को मिला कर देखें तो OnePlus 6 सेरेमिक बैक वाला होगा जो इसे पहले से प्रीमियम लुक वाला स्मार्टफोन बनाएगा.
नॉच – iPhone X के बाद से कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन में ऐसा ही नॉच दिया है. OnePlus ने भी पुष्टि की है कि कंपनी OnePlus 6 के डिस्प्ले में नॉच देगी. हालांकि यह iPhone X से थोड़ा छोटा होगा.
फुल व्यू डिस्प्ले – OnePlus 6 का फ्रंट का 90 फीसदी हिस्सा डिस्प्ले होगा और पतले बेजल होंगे. इसकी बॉडी मेटल और ग्लास की होगी.
मेमोरी – OnePlus 6 के टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है . जबकि शुरुआती मॉडल में 6GB रैम होगा.
सॉफ्टवेयर – यह स्मार्टफोन Android 8.1 Oreo पर आधारित OxygenOS पर आ सकता है और इसमें जेस्चर सपोर्ट भी होने की उम्मीद है जैसा iPhone X में दिया गया है.
इन सब के अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा होना भी तय है. इसके साथ ही फेस अनलॉक को पहले से ज्यादा बेहतर किया जा सकता है. डैश चार्जिंग कंपनी की खासियत रही है, इसलिए जाहिर है इसमें भी आपको डैश चार्जिंग दिया जाएगा जिससे फोन तेजी से चार्ज होता है.
कीमतों की बात करें तो OnePlus हमेशा से आक्रामक रहा है और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है. OnePlus 6 की कीमत 35,000 से 40,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है.