scorecardresearch
 

7 जनवरी को लॉन्च होगा OnePlus Concept स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

OnePlus Concept स्मार्टफोन 7 जनवरी को पेश किया जाएगा. कंपनी ने इशारा किया है कि ये स्मार्टफोन अलग होगा और इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक होगा. 

Advertisement
X
OnePlus 7 Pro
OnePlus 7 Pro

Advertisement

  • OnePlus लॉन्च करेगा एक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन
  • CES 2020 के दौरान इसे कंपनी पेश करेगी

7 जनवरी 2020 से अमेरिका के लास वेगस में कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक शो यानी CES 2020 की शुरुआत हो रही है. चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने कहा है कि CES 2020 के दौरान कंपनी Concept One पेश करेगी.

OnePlus ने सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो क्लिप शेयर किया है. लेकिन इस वीडियो से कुछ साफ नहीं हो रहा है. कंपनी इस दिन क्या लॉन्च करेगी फिलहाल इसकी भी कोई जानकारी नहीं है.

OnePlus ने कहा है कि ये पहला Concept Phone कंपनी के छठे सालगिरह के सेलेब्रेशन के पार्ट के तौर पर पेश किया जा रहा है. इस कॉन्सेप्ट फोन का नाम Concept One रखा जाएगा. 7 जनवरी को लास वेगस में CES 2020 के दौरान कंपनी एक स्पेशल इवेंट आयोजित करेगी, जहां Concept One पेश किया जाएगा.

Advertisement

OnePlus ने कहा है कि पिछले 6 साल में कंपनी ने टोटल 13 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. कंपनी अब एक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन में फ्यूचरिस्टिक टेक्नॉलजी का यूज किया जा सकता है और उम्मीद है कि इसका डिजाइन पिछले सभी OnePlus स्मार्टफोन्स के डिजाइन से काफी अलग होगा.

OnePlus ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा है, ‘Concept One, जैसा की नाम से ही साफ है कि ये डिवाइस इस सीरीज का पहला है और ये Oneplus के इनोवेटिव टेक्नॉलजी के लिए कमिटमेंट को दर्शाता है. ये यूजर्स के लिए फास्टर, स्मूदर और बर्डेनलेस एक्स्पीरिएंस लेकर आएगा’

One Plus ने इशारा किया है कि Concept One डिजाइन के मामले में अलग होगा और इसमें टॉप के स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे. कंपनी ने यहां फ्यूचर स्मार्टफोन अप्रोच की भी बात कि है यानी मुमकिन है कंपनी फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट का शोकेस कर सकती है.

Advertisement
Advertisement