scorecardresearch
 

OnePlus का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, जानिए क्या रहने वाला है खास

OnePlus 10 Pro को आज लॉन्च किया जाएगा. OnePlus 10 Pro लॉन्च इवेंट में कंपनी दो और प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है. ये कंपनी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा.

Advertisement
X
OnePlus 10 Pro
OnePlus 10 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 10 Pro कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन
  • भारत में 60 हजार रुपये हो सकती है कीमत

आज का दिन OnePlus के फैन्स के लिए काफी खास है. आज यानी 31 मार्च 2022 को OnePlus 10 Pro लॉन्च होगा. OnePlus 10 Pro कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. OnePlus 10 Pro के अलावा कंपनी दो और भी प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

OnePlus 10 Pro का इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस इवेंट को OnePlus India की ऑफिशियल वेबसाइट और OnePlus के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए देखा जा सकता है. इस इवेंट में तीन प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं. 

OnePlus 10 Pro कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा. OnePlus के इस फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का मुकाबला Samsung Galaxy S22+ और iPhone 13 से होगा. यानी कस्टमर्स को फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एक और ऑप्शन मिलेगा. 

ये भी पढ़ें:- लॉन्च से पहले OnePlus 10 Pro की कीमत हुई लीक, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानिए डिटेल्स

OnePlus 10 Pro लॉन्च इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन के अलावा OnePlus Bullets Wireless Z2 को लॉन्च कर सकती है. ये ईयरफोन्स नेकबैंड स्टाइल के साथ आएंगे और इसकी कीमत अफोर्डेबल हो सकती है.

Advertisement

इसके अलावा इस इवेंट में OnePlus Buds Pro TWS ईयरबड्स को सिल्वर वैरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत भी रेगुलर कलर वैरिएंट की जितनी ही रह सकती है. 

भारत में OnePlus 10 Pro की संभावित कीमत

OnePlus 10 Pro को लेकर कई डिटेल्स के बारे में पहले ही पता चल चुका है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. माना जा रहा है इसकी कीमत भारत में 60,000 रुपये से लेकर 65,000 रुपये के बीच में हो सकती है. हालांकि, इसके प्राइस के लिए ऑफिशियल लॉन्च का इंतजार करना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement