वनप्लस ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 10R लॉन्च कर दिया है. यह फोन दमदार कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी के साथ आता है. दरअसल, कंपनी इसको पहले ही चीनी बाजार में OnePlus Ace के नाम से लॉन्च कर चुकी है. इस फोन में आपको 50MP का मेन लेंस मिलेगा.
वनप्लस का लेटेस्ट फोन MediaTek Dimensity 8100 MAX प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट की मेन हाईलाइट्स में से एक इसकी चार्जिंग कैपेसिटी है. डिवाइस में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे खास फीचर्स.
वनप्लस ने अपने लेटेस्ट फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 42,999 रुपये में आता है. फोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला Sierra Black कलर वेरिएंट 43,999 रुपये का है.
यह वेरिएंट 4500mAh बैटरी और 150W की चार्जिंग के साथ आता है, जबकि शुरुआती दोनों वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग मिलती है. फोन की पहली सेल 4 मई को होगी. इसे आप Amazon और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट से 4 मई की दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे.
डुअल सिम सपोर्ट वाला OnePlus 10R एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है. इसमें 6.7-inch की Full HD+ रेज्योलूशन वाली AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है.
इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 8100 MAX प्रोसेसर मिलता है, जो 12GB तक RAM के साथ आता है. डिवाइस में 256GB तक का स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है.
इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में वनप्लस ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें OnePlus 10R में 5G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है.
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 4500mAh / 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W और 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. वहीं फोन में वायरलेस चार्जिंग नहीं दी गई है.