scorecardresearch
 

OnePlus 3T: आज फिर से खरीदने का है मौका!

Amzon प्राइम मेंबर्स अगर पिछली सेल में OnePlus 3T के 128GB वेरिएंट को लेने से चुक गए तो आज आपके पास इस स्मार्टफोन को फिर से लेने का मौका है.

Advertisement
X
OnePlus 3T
OnePlus 3T

Advertisement

OnePlus ने अपने स्मार्टफोन OnePlus 3T के 128GB वेरिएंट को भारत में लॉन्च करते हुए शुक्रवार को Amzon प्राइम मेंबर्स को उपलब्ध कराया था. पिछली सेल में इस स्मार्टफोन के आउट ऑफ स्टॉक होने के बाद ये वेरिएंट आज फिर से सेल में मौजूद होगा. जिसे 12 बजे से Amazon पर खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपये है.

याद के तौर पर बता दें कि 128GB वेरिएंट भारत में केवल Gunmetal कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध है. OnePlus 3T को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है जो सॉफ्ट गोल्ड और गनमेटल कलर ऑप्शन में मौजूद है.

तैयार हो जाइए, नए अवतार में फिर आ रहा है Pokemon Go

ये हैं फीचर्स:

नया प्रोसेसर और बड़ी बैटरी
इस स्मार्टफोन में नया प्रोसेसर है जिसकी स्पीड 2.35GHz की है और इसकी बैटरी भी बड़ी है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट के साथ 3,400mAh की बैटरी दी गई है. पिछले स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 के साथ 3,000mAh की बैटरी दी गई थी. इन दो चीजों के अलावा दूसरे स्पेसिफिकेशन कमोबेश OnePlus 3 जैसे ही हैं. यह दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा- गनमेटल और सॉफ्ट गोल्ड. इसकी शुरुआती कीमत 439 डॉलर (लगभग 29,782 रुपये) है जबकि 128GB वैरिएंट की कीमत 479 डॉलर (32,495 रुपये) है. उम्मीद की जा रही है की यह स्मार्टफोन आने के बाद OnePlus 3 को बंद कर दिया जाएगा.

Advertisement

4G छोड़िए ये रहा दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन!

ये हैं स्पेसिफिकेशन
फुल मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन में फ्रंट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले लगी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी और डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में 6GB रैम है और दो इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट हैं. एक में 64GB मेमोरी होगी जबकि दूसरे में 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी. इसमें आपको माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलेगा.

सच हुआ सपना, अब आप खरीद सकेंगे उड़ने वाली कार

16+16 मेगापिक्सल कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा सेंसर दिया गया है . इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट है. इसके अलावा इससे टाइम लैप्स और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया जा सकता है. सेल्फी के लिए भी इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा है जबकि पुराने वाले स्मार्टफोन मे 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया था.

यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है और इसमें कंपनी की डैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी लगाई गई है, यानी इसे फास्ट चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 30 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement