scorecardresearch
 

OnePlus 5 आएगा और OnePlus 3T मिलना बंद हो जाएगा.

इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बंद होने का मतलब ये भी है कि कंपनी के अगले फ्लगैशिप OnePlus 5 की कीमत आक्रामक होगी. इसलिए बाजार में जब इससे हाई वैरिएंट होगा और कीमत लगभग एक जैसी होगी, तो लोग निश्चित तौर पर नए स्मार्टफोन की तरफ ही देखेंगे.

Advertisement
X
OnePlus 3T
OnePlus 3T

Advertisement

OnePlus का मौजूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3T है. लेकिन अब यह ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा. क्योंकि अब इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा. संभवतः जून में OnePlus 5 लॉन्च हो जाएगा. हालांकि भारत में OnePlus 3T इस साल के आखिर तक मिलेगा. कंपनी ने पहले आधिकारिक तौर पर कहा था कि OnePlus 3T अब लिमिटेड है और अगले फ्लैगशिप के लिए तैयारी की जा रही है.

OnePlus ने कहा है कि OnePlus 3T के दोनों वैरिएंट यहां इस साल के आखिर तक मिलते रहेंगे. इसके अलावा दूसरे ऐक्सेसरीज तीनों चैनल अमेजॉन, वन प्लस वेबसाइट और बंगलुरू के एक्सपीरिएंस सेंटर से खरीदे जा सकते हैं.

एक तथ्य यह भी है कि कंपनी ने अगर इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है तो जाहिर है स्टॉक खत्म होने तक इसकी बिक्री होगी. यानी स्टॉक खत्म हो गया तो इसकी बिक्री भी बंद. ऐसे में देखना होगा कि स्टॉक कब तक चलता है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बंद होने का मतलब ये भी है कि कंपनी के अगले फ्लगैशिप OnePlus 5 की कीमत आक्रामक होगी. इसलिए बाजार में जब इससे हाई वैरिएंट होगा और कीमत लगभग एक जैसी होगी, तो लोग निश्चित तौर पर नए स्मार्टफोन की तरफ ही देखेंगे.

OnePlus5 में क्या होगा खास
इस बार इसकी खासियत इसका रियर डुअल कैमरा होगा. इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक इसे फ्रंट में भी दो कैमरे होंगे. अगर ऐसा हुआ तो यह पहला स्मार्टफोन होगा जिसमे चार कैमरे होंगे.

आप सोच रहे होंगे OnePlus 3T के बाद OnePlus 4 क्यों नहीं? आपको बता दें कि चीन में 4 को unlucky माना जाता है. इसलिए कंपनी ने OnePlus 5 लाने की तैयारी की है. इससे पहले भी इस स्मार्टफोन को A5000 मॉडल नंबर के साथ चीनी रेडियो रेग्यूलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट पर इसे देखा गया था.

वन प्लस के फाउंडर और सीईओ पीट ल्यू ने कहा है कि वन प्लस के इंजीनियर्स ने सिर्फ इसमें बेस्ट प्रोसेसर दिया है बल्कि इस बात को भी सुनिश्चित किया है कि यह प्रोसेसर फास्ट और बेहतर परफॉर्मेंस देने लायक भी बने.

Advertisement
Advertisement